क्राइम खबर डेस्क खबर 24×7 राजनांदगांव // तुमड़ीबोड़ चौकी पुलिस ने अलग-अलग जगहों से बाइक चोरी करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी के 6 बाइक बरामद की गई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम कोहका के शंकर तिवारी के घर पर चोरी के मोटर सायकिल है। सूचना पर पुलिस शंकर तिवारी के घर कोहका में दबिश दी।
इसे भी पढ़ें: दस वर्ष पहले के सभी आधार को करवाना होगा अपडेट..ये लेकर जाये लोक सेवा केन्द्रों में.. |
इस दौरान ग्राम कोहका में आरोपी शंकर तिवारी पिता नंदकिशोर तिवारी के निवास से 1 मोपेड व 1 बाइक को बरामद किया गया। आरोपी ने दोनो वाहन को राकेश तिवारी पिता भागवत तिवारी के निवासी रामनगर भिलाई के पास से खरीदी करने की जानकारी दी। पुलिस टीम बना कर राम नगर पहुंची। जहां आरोपी राकेश तिवारी के घर से 1 मोपेड व 2 बाइक बरामद की गई।

पूछताछ में आरोपी राकेश तिवारी द्वारा उक्त वाहनो को रायपुर , दल्लीराजहरा , राजनांदगांव व अन्य स्थानो से चोरी करना स्वीकार किया गया। दोनो आरोपियों से चोरी के 5 मोटर सायकल जब्त की गई। वहीं दूसरी टीम ने शहर के नया बस स्टैण्ड के पास एक अन्य आरोपी यशवंत साहू पिता लोकनाथ निवासी ग्राम तिलईरवार चोरी के 1 बाइक के साथ गिरफ्तार किया है।
