छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 मानपुर // थाना मोहला पुलिस ने चोरी के एक मामले का पर्दाफाश करते हुए तीन नाबालिग आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने उनके कब्जे से रु 35,700 नकद, कपड़े और एक मोबाइल फोन बरामद किया है।
पुलिस के अनुसार पीड़िता अपने पति के इलाज के लिए रखे गए 90,000 (500-500 रुपए के नोट) अलमारी में रखकर दुर्ग गई थी। 28 सितंबर को वापस लौटने पर उसने पाया कि अलमारी में रखी रकम चोरी हो गई है। इस पर थाना मोहला में धारा 305(ए), 331(4), 3(5) के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की गई। पुलिस अधीक्षक वाईपी सिंह (भापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पिताम्बर पटेल, एसडीओपी ताजेश्वर दीवान एवं थाना प्रभारी निरीक्षक कपिल देव चन्द्रा के निर्देशन में पुलिस टीम गठित की गई। टीम ने गांव के कुछ नाबालिगों की गतिविधियों पर नजर रखी।
जांच के दौरान तीनों नाबालिगों द्वारा अचानक ज्यादा खर्च करना, कपड़े, पटाखे व मोबाइल खरीदना संदिग्ध लगा। पूछताछ में तीनों ने चोरी की वारदात स्वीकार कर ली। पुलिस ने उनसे रु 35,700 नकद, कपड़े एवं एक मोबाइल जब्त किया। तीनों नाबालिगों को बाल न्याय अधिनियम के तहत बाल सुधार गृह भेजा गया। ![]()
इस कार्रवाई में सउनि ताज खान, प्रधान आरक्षक जयलाल भास्कर, प्रधान आरक्षक ओंकार सिंह, आरक्षक रामनारायण, आरक्षक थामेन्द्र साहू और मुकेश ध्रुव की भूमिका सराहनीय रही।


