Breaking
Mon. Apr 7th, 2025

शिकायत के बाद जांच नही, जांच का हवाला एवं कुछ पार्षद की सहमति के बाद कर दिया ठेकेदार को भुगतान

शिकायत के बाद जांच नही, जांच का हवाला एवं कुछ पार्षद की सहमति के बाद कर दिया ठेकेदार को भुगतान
खबर शेयर करें..

शिकायतकर्ताओ पार्षद को जानकारी नहीं इधर समूह की ठेकेदार को 382000/ का भुगतान।

0 सरकार द्वारा अध्यक्ष का पावर छीनने के बाद सीएमओ,एवं कर्मचारी की मनमानी आई सामने।

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया // नगर पंचायत गंडई हमेशा विवादों में रहा है केंद्र सरकार एक तरफ स्वच्छता को लेकर देशव्यापी अभियान चला रहे हैं जिसके अंतर्गत नगरीय निकाय में सामुदायिक शौचालय का संचालन भी किया जा रहा है, नगर पंचायत गंडई में सामुदायिक शौचालय में गंदगी वह काफी अवस्था का आलम है जिसमें आर्थिक अनियमितता प्रथम दृष्टि परिलक्षित होती है।

study point kgh

ज्ञात हो कि नगर पंचायत गंडई के अधिकतर वार्डों में सामुदायिक शौचालय संचालित है, जिसका संचालन स्वच्छता श्रृंगार योजना अंतर्गत लक्ष्मीबाई महिला स्वयं सहायता समूह गंडई को दिया गया है पार्षदों ने पूर्व में की शिकायत में 16 जनवरी 2024 को लिखित शिकायत कर वार्ड नंबर 5 पार्षद निर्मला टूम्मन साहू, वार्ड नंबर 11 पार्षद पूर्णिमा कुंजाम, नगर पंचायत उपाध्यक्ष व वार्ड नंबर 9 के पार्षद जाबिद खान, वार्ड 10 पार्षद पार्वती पटेल सहित अन्य पार्षद ने लिखित शिकायत कर बताया की निकाय द्वारा संचालन कर्ता सार्वजनिक शौचालय का भुगतान रोकने एवं व्यवस्था सुधारने हेतु लक्ष्मीबाई स्वयं सहायता समूह का देखरेख अवस्थित है कुछ शौचालय क्षतिग्रस्त है तो कहीं पानी की व्यवस्था नहीं है देखने के लिए कोई केयर टेकर नहीं है इसके द्वारा पूर्व में इस कर्मियों को लेकर निकाय को अवगत कराया गया था जिसके बाद ही कोई विशेष कार्यवाही और जांच अब तक नहीं किया गया है संबंधित द्वारा स्थिति में सुधार नहीं किया गया तो उनका ठेका निरस्त करने की भी शिकायत में इस बातों का उल्लेख किया गया था।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

अभी हाल ही में 23 अगस्त 2024 को पार्षद निर्मला टूम्मन साहू ने सीएमओ को सार्वजनिक शौचालय का भुगतान संबंधी जानकारी अंतर्गत सामुदायिक शौचालय के भुगतान रोकने एवं व्यवस्था सुधारने हेतु आवेदन लगाया गया था परंतु शौचालय का भुगतान आपके द्वारा किस आधार पर किया गया है इस बात का भी उल्लेख किया गया है, जिस पर पर्याप्त दस्तावेज पार्षद द्वारा दिया गया है उसमे निकाय द्वारा बकायदा 14 अगस्त 2024 को नगर पंचायत में नस्ति फाइल चलाया था, जिसमें लक्ष्मीबाई महिला स्वयं सहायता समूह गंडई को स्वच्छता श्रृंगार योजना अंतर्गत नवंबर 2023 से मार्च 2024 कल 5 माह का बिल 382690/ तीन लाख बयासी हजार छै सौ नब्बे रुपया का भुगतान संबंधित समूह को कर दिया गया है।

जिस पर पार्षदों ने यह भी आपत्ति किया है कि शिकायत लगने के बाद भी किस आधार पर बिल का भुगतान किया गया है कहीं ना कहीं सीएमओ की मिली भगत को दर्शाता है, या दबाव में आकर इस फाइल को आगे बढ़ाया है, इस संबंध में शिकायतकर्ता पार्षद ने सीएमओ सहित अन्य संबंधित कर्मचारियों की शिकायत नगरीय प्रशासन मंत्री एवं उपमुख्यमंत्री अरुण साव, राज्य शहरी विकास अभिकरण रायपुर, संचालक नगरीय प्रशासन विकास विभाग को किया है।

शौचालय वार्ड 09 की हालात दयनीय,बावजूद की राशि का भुगतान।

अध्यक्ष का अधिकार जाते ही हुई राशि जारी

ज्ञात हो की विगत दिन राज्य सरकार द्वारा निकाय अध्यक्ष का चेक पावर छीनने के बाद यह पावर संपूर्ण रूप से सी एम ओ को दे दिया गया है, अब सी एम ओ को यह अधिकार मिलने के बाद अपने एकाधिकार का प्रयोग करते हुए, अपनी मनमानी की है। सूत्रों ने बताया की सी एम ओ राजनीतिक दबाव में आकर या मोटी कमीशन के चक्कर में उक्त राशि एकमुश्त जारी किया गया होगा।शिकायत के बाद जांच नही, जांच का हवाला एवं कुछ पार्षद की सहमति के बाद कर दिया ठेकेदार को भुगतान


गिरीश साहू सीएमओ गंडई का कहना है की शिकायत के आधार पर सभी शौचालय की जांच कराई गई थी जहां मौके पर सभी शौचालय साफ सफाई पाया गया था, कुछ पार्षद के द्वारा लिखित में अपनी सहमति भी दी गई थी, जिस पर संबंधित शौचालय संचालनकर्ता समूह को भुगतान किया गया है।


बिना जांच के राशि जारी करना दुर्भाग्यपूर्ण

निर्मला टूम्मन साहू वार्ड 05 पार्षद एवं शिकायतकर्ता का कहना है की सार्वजनिक शौचालय की जांच एवं पेमेंट रोकने के संबंध में शिकायत हमारे द्वारा किया गया था, लेकिन बिना जांच की सूचना देना एवं संबंधित समूह को पांच माह का पेमेंट करना दुर्भाग्यपूर्ण है मेरे द्वारा नगरीय प्रशासन मंत्री,और संचालक ऑफिस में लिखित शिकायत की हु, इस ओर जांच अवश्य होनी चाहिए।


Rohit dewangan-gandai
रिपोर्ट : रोहित देवांगन, गंडई
विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें.. 7415791636



खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
WhatsApp पर किये ये गलतियां तो अकाउंट हो सकता है हैक women’s day 2025: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च ही क्यों? WhatsApp ने भारत मे शुरू किए 5 नए फीचर्स.. गोल्ड ज्वेलरी और कांजीवरम साड़ी में दुल्हन बनीं बॉडीबिल्डर, जानें कौन हैं ये हसीना BSNL क्यों बन रहा है लोगों की पहली पसंद?