Breaking
Sat. Apr 19th, 2025

दुर्गम रास्तों से रहस्यमयी गुफा “मंडीपखोल” में पहुंचे हजारों लोग..

Thousands of people reached the mysterious cave "Mandeepkhol" through inaccessible roads. दुर्गम रास्तों से रहस्यमयी गुफा "मंडीपखोल" में पहुंचे हजारों लोग..
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़// जिले के ठाकुरटोला के घने जंगलों के बीच स्थित मंडीप खोल गुफा सोमवार को खोला गया। जिसके बाद परंपरा के मुताबिक ठाकुरटोला रियासत के राजा रोहित पुलस्त्य पहले पूजा की। हजारों की संख्या में श्रद्धालु लोग शिवलिंग के दर्शन करने गुफा में पहुंचे।

दुर्गम रास्तों से पहुंची विधायक 

मंदीपखोल में दुर्गम रास्तों के बीच पहली बार विधायक यशोदा वर्मा भी दर्शन के लिये पहुंची। वही इस बार पर्यटन विभाग तथा जिला प्रसाशन की टीम भी स्थल का जायजा लिया। हालांकि इस वार मधुमखियों ने भी बहुत लोगो को काटा है। इसके लिए स्वास्थ विभाग द्वारा मोबाइल यूनिट द्वारा लगभग 200 लोगो को दवाई का वितरित किये गए।

study point kgh

खैरागढ़ जिले के छुईखदान विकासखण्ड के ग्राम ठाकुरटोला के समीप घने जंगलों के बीच मंडीप खोल स्थित है। इस गुफा को हर साल अक्षय तृतीया के बाद पहले सोमवार को ठाकुरटोला द्वारा पूजा अर्चना कर पर्यटकों के लिए खोला जाता है। मंदीपखोल गुफा तक पहुंचने जंगलो के बीच एक नदी को 16 बार पार करके जाना होता है। गुफा का रहस्य आज भी बरकरार है। ठाकुर टोला गांव से ही लगभग 15 किलोमीटर घने जंगलों का सफर कर इस गुफा तक लोग पहुंचते हैं। गुफा का गहराई अभी भी रहस्य नहीं है।Thousands of people reached the mysterious cave "Mandeepkhol" through inaccessible roads. दुर्गम रास्तों से रहस्यमयी गुफा "मंडीपखोल" में पहुंचे हजारों लोग..

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

अक्ति (अक्षय तृतीया) के पहले सोमवार करते है दर्शन 

अक्षय तृतीया के बाद आने वाले पहले सोमवार को यह गुफा खोला जाता है जिसे ठाकुर टोला जमींदारी के अंतर्गत आने के साथ ही परंपरागत अनुसार यहां के राजा या उनके परिवार के सदस्य ही पूजा अर्चना करते हैं। इस गुफा को देश की सबसे लंबी गुफा माना जाता है। वहीं एशिया में मंडीपखोल गुफा का नंबर तीसरा है। यानी आज तक इस गुफा की छोर नहीं मिली है। इसलिए भी लोग एक दिन इस गुफा के दर्शन करने के लिए आते हैं, लेकिन सभी लोगों को शाम होने से पहले ही बाहर आना होता है।

Thousands of People Reached the Mysterious cave “Mandeepkhol” through Inaccessible Roads.




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
WhatsApp पर किये ये गलतियां तो अकाउंट हो सकता है हैक women’s day 2025: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च ही क्यों? WhatsApp ने भारत मे शुरू किए 5 नए फीचर्स.. गोल्ड ज्वेलरी और कांजीवरम साड़ी में दुल्हन बनीं बॉडीबिल्डर, जानें कौन हैं ये हसीना BSNL क्यों बन रहा है लोगों की पहली पसंद?