Breaking
Sat. Jan 25th, 2025

आसान होगा सफर: रायपुर सहित चार शहरों में चलेंगी ई-बसें..

आसान होगा सफर: रायपुर सहित चार शहरों में चलेंगी ई-बसें..
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 रायपुर// छत्तीसगढ़ सरकार ने बस में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक नई पहल की है। राज्य में पर्यावरण और किफायती ट्रैवलिंग को बढ़ावा देने के लिए चार शहरों में ई-बस सेवा करने का निर्णय लिया है। यह पहल पीएम ई-बस योजना के तहत की जा रही है। प्रधानमंत्री ई-बस सेवा के तहत इन चारों शहरों में कुल 240 ई-बसें संचालित की जाएगी।

राजधानी रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग-भिलाई और कोरबा में नागरिकों को जल्द ही इको-फ्रेंडली और किफायती परिवहन की सुविधा मिलेगी। प्रधानमंत्री ई-बस सेवा के तहत चारों शहरों में कुल 240 ई-बसें जल्द ही संचालित की जाएंगी।

विज्ञापन..

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल पर रायपुर के लिए 100, बिलासपुर और दुर्ग-भिलाई के लिए 50-50 तथा कोरबा के लिए 40 ई-बसों की स्वीकृति प्रदान की गई है। राज्य स्तर पर इसके लिए सुडा को नोडल एजेंसी तथा संबंधित जिलों में गठित अरबन पब्लिक सर्विस सोसाइटी को क्रियान्वयन एजेंसी बनाया गया है।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री अरुण साव ने बताया कि इस अभिनव योजना में केंद्र सरकार द्वारा शहरों को बसों की खरीद तथा उनके संचालन के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। इसका एक बड़ा हिस्सा शहरों में बस डिपो एवं बीटीएम पावर इन्फ्रास्ट्रक्चर जैसी अधोसंरचना विकास के लिए भी खर्च किया जाएगा। चारों शहरों में बस डिपो और बीटीएम पॉवर इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए कुल 67 करोड़ 40 लाख रुपए मंजूर करते हुए निविदा आमंत्रण की भी अनुमति दे दी है।आसान होगा सफर: रायपुर सहित चार शहरों में चलेंगी ई-बसें..

क्या है ई-बस की खासियतें

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि ई-बस सेवा प्रारंभ होने से छत्तीसगढ़ के शहरों में कम कार्बन उत्सर्जन से वायु गुणवत्ता में सुधार और पर्यावरण का संरक्षण होगा। ऊर्जा खपत में कमी और बेहतर ईंधन दक्षता के साथ ही नागरिकों को आरामदायक यातायात की सुविधा सुलभ होगी। इसे शहरों में मेट्रो के विकल्प या उसके सहयोगी साधन के रूप में विकसित किया जाएगा, ताकि लोगों को किफायती, भरोसेमंद और सुगम परिवहन की सुविधा मिले।

इस तरह बंटेंगी बसें 

20 लाख से 40 लाख आबादी – 150 बसें
5 लाख से 20 लाख आबादी – 100 बसें
5 लाख से कम आबादी – 50 बसें

Travel will become easier: E-buses will run in four Cities including Raipur..




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
इन टेलिकाम कंपनियों को लगा झटका.. jio ने बढ़ाये अपने ग्राहक लंबे पीरियड के लिए किफायती BSNL का प्लान.. ये है दुनिया का सबसे ऊंचा Rail Bridge दुनिया की सबसे ज्यादा देखी गई Instagram Reel, मिले हैं 55 करोड़ व्यूज! स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने रखा था इस एक्टर का नाम