ICC Champions Trophy: इन 3 शर्तों पर भारत के आगे झुकने को तैयार हुआ पाकिस्तान
नई दिल्ली: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आयोजन को लेकर घमासान जारी है। चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान के पास है। मेजबानी को लेकर चल रहे विवाद के कारण ही अभी तक टूर्नामेंट का फाइनल शेड्यूल जारी नहीं किया गया है। इसे लेकर 29 नवंबर को एक मीटिंग की जानी थी, लेकिन उसे स्थगित कर दिया गया था।
ICC Champions Trophy : वहीं अब एक रिपोर्ट के मुताबिक चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर आईसीसी की जो मीटिंग हुई है उसमें पाकिस्तान टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल पर कराने के लिए मान गया है, लेकिन उसके लिए पीसीबी ने तीन बड़ी शर्तें रख दी है।आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर पूरा विवाद भारतीय क्रिकेट टीम के पाकिस्तान नहीं जाने को लेकर चल रहा है।
ICC Champions Trophy : भारत सरकार ने साफ तौर से यह कह दिया है कि टीम इंडिया किसी भी कीमत पर पाकिस्तान नहीं जाएगी। ऐसे में बीसीसीआई ने चैंपियंस ट्रॉफी को न्यूट्रल वेन्यू या फिर हाइब्रिड मॉडल पर कराने की मांग की है, लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई की इस प्रस्ताव को मानने को तैयार नहीं था, लेकिन अब उसके तेवर थोड़े ढीले पड़ते हुए दिख रहा है।
ये तीन बड़ी शर्तें रखा पाकिस्तान
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने तीन बड़ी शर्तें रखी है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड हाइब्रिड मॉडल के लिए मान गया है, लेकिन इसके लिए उसने कुछ शर्तें रखी है। ICC Champions Trophy
पहली शर्त- भारतीय टीम क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी के अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी। इसमें ग्रुप स्टेज, सेमीफाइनल और फाइनल शामिल होगा अगर वे पहुंचते हैं तो। ऐसे में नॉकआउट के सभी मैच दुबई में खेला जाएगा। |
दूसरी शर्त- पाकिस्तान ने अपनी दूसरी शर्त में लाहौर को बैकअप होस्टिंग के तौर पर रखा है। इस शर्त के मुताबिक अगर भारतीय टीम ग्रुप स्टेज से बाहर हो जाता है और वह नॉकआउट दौर में नहीं पहुंच पाता है तो ऐसी स्थिति में सेमीफाइनल और फाइनल किसी भी हाल में पाकिस्तान में होगा। |
तीसरी शर्त- पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपनी तीसरी शर्म में यह कहा है कि भविष्य में आईसीसी के किसी भी इवेंट के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम भारत का दौरा नहीं करेगी। पाकिस्तान अपने सभी मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगा। |
ICC Champions Trophy: Pakistan is ready to bow down to India on these 3 conditions .