छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया// राजपूत क्षत्रिय महासभा छ.ग रहटादाह पं.कं.1282 राजनांदगांव जोन द्वारा आयोजित दो दिवसीय खेल एवं कैरियर गाइडेन्स कार्यक्रम का आयोजन गाँधी सभा गृह ,म्यूनिसिपल स्कूल मैदान, राजनांदगांव में किया गया था। जिसमें किक्रेट खेल में 6 टीमो ने हिसा लिया था, जिसमे डोगरगाँव, डोगरगढ़, बालोद गंडई, राजनांदगांव से दो टीम शामिल थे फाइनल डोंगरगढ़ और गंडई के बीच मैच खेला गया। जिसमें डोंगरगढ़ के टीम विजेता रही है।
वही गंडई की टीम उपविजेता रही जिसको क्रमश 5100/ और 3100/ के साथ शील्ड और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। उपविजेता गंडई के युवा अध्यक्ष सतीश सिंह राजपूत और युवा सचिव अविनाश सिंह राजपूत महिला अध्यक्ष शुभद्रा चंदले व महिला सचिव मीना चंदेल ने ऐसे आयोजन के लिए विशेष रूप से राजनांदगांव जोन प्रभारी कार्यक्रम प्रभारी महासभा के कोषाध्यक्ष, ठा.नीरज सिहं क्षत्रिय, प्रमुख, केन्द्रीय महिला मंडल सचिव छाया देवेन्द्र सिहं ठाकुर, सह प्रमुख प्रवेश सिहं, ठा आदर्श सिह की सराहना की तथा जीत पर महासभा के पदाधिकारी तथा उपसमिति के पदाधिकारी ने सभी खिलाड़ी को बधाई दी है।