Breaking
Fri. Sep 12th, 2025

नेशनल हाईवे पर दो घंटे में दो बड़े हादसे, चार लोगों की दर्दनाक मौत

नेशनल हाईवे पर दो घंटे में दो बड़े हादसे, चार लोगों की दर्दनाक मौत
खबर शेयर करें..

नेशनल हाईवे पर दो घंटे में दो बड़े हादसे, चार लोगों की दर्दनाक मौत

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 कोंडागांव// रविवार की शाम कोंडागांव जिले में दर्दनाक सड़क हादसों की दो अलग-अलग घटनाओं ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया। नेशनल हाईवे-30 के जगदलपुर मार्ग पर महज दो घंटे के भीतर हुए इन हादसों में चार लोगों की जान चली गई।

ट्रक ने बाइक सवार को लिया चपेट में..

पहली घटना दहीकोंगा और सुकुरपाल के बीच हुई, जहां एक ट्रक ने बाइक सवारों को अपनी चपेट में ले लिया। इस भयावह हादसे में दो महिलाओं सहित तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

अनियंत्रित हो पलटी कार..

दूसरी घटना शाम करीब 6 बजे दुधगांव के पास हुई, जहां एक तेज़ रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में कार सवार बनियागांव निवासी आदि अवस्थी पिता शेखर अवस्थी की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल अवस्था में उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया।

नेशनल हाईवे पर दो घंटे में दो बड़े हादसे, चार लोगों की दर्दनाक मौत

इन दो हादसों ने जिले में दहशत का माहौल बना दिया है। लगातार हो रहे सड़क हादसों को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है। हालांकि जिला प्रशासन द्वारा कार्रवाई जारी है, लेकिन दुर्घटनाओं पर लगाम नहीं लग पा रही है।

Two major accidents in two hours on the National Highway, four people died tragically



 


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!