Breaking
Wed. Jan 8th, 2025
एक साथ शहर में दो उठाई गिरी.. मचा हड़कंप
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़  खबर डेस्क खबर 24×7 राजनंदगांव // शहर में उसे समय हड़कंप मच गया जब एक साथ दो अलग-अलग बैंकों के पास दो अलग-अलग लोगों से 30 हजार और 50 हजार रुपए की उठाई गिरी हो गई ।

एक साथ शहर में दो उठाई गिरी.. मचा हड़कंप Rajnandgon News 

विज्ञापन..

शहर के बीचों-बीच दो बैंको के आसपास की घटना 

राजनांदगांव शहर के बीचों-बीच दो बैंको के आसपास दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में उठाई गिरी हुई अचानक एक साथ दो उठाई गिरी से पुलिस भी सकते में आ गई जब बसंतपुर थाना क्षेत्र के इंडियन बैंक के कुछ दूरी पर 50 हजार रुपए और कोतवाली थाना क्षेत्र के यूनियन बैंक के पास से निकलते ही पुराना बस स्टैंड के पास 30 हजार रुपए की उठाईगिरी हुई। Rajnandgon Newsएक साथ शहर में दो उठाई गिरी.. मचा हड़कंप

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

दोनों ही ही घटना एक जैसे .. 

इंडियन बैंक और यूनियन बैंक के आसपास वाले दोनों ही मामले में प्रार्थियों ने बैंक से अपने हाथों से कैश विड्रोल कराया था इसके बाद विड्रोल किए गए । पैसों को अपनी स्कूटी के डिक्की में रखा था दोनों ही उठाई गिरी मामले में गाड़ी के डिक्की से पार हुए पैसे या यू कहे की घटना को अंजाम देने का तरीका एक जैसा दिखाई दे रहा है।  Rajnandgon News

उठाई गिरी का गिरोह सक्रिय होने का अंदेशा.. CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस 

एक ही तरह से दो उठाई गिरी से यह प्रतीत होता है की कहीं ना कहीं राजनांदगांव शहर में उठाई गिरी का गिरोह सक्रिय दिखाई दे रहा है जो की पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बनता दिख रहा है फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों के तलाश में जुटी हुई है । Two picked up and fell. down simultaneously in the city… causing a commotion

 

Rajnandgon News 

 




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
जाने अनजाने आपको बीमार बना रही हैं 9 आदतें इन 5 बॉलीवुड स्टार्स ने किया रियल एस्टेट में जमकर निवेश आपके आधार का हो सकता है गलत इस्तेमाल, ऐसे करें लॉक अभय प्रभावना संग्रहालय जानिए इसकी खासियत.. अब WhatsApp पर कर सकते हैं ChatGPT का इस्तेमाल, जानें तरीका