8 किलो गांजा सहित दो तस्कर गिरफ्तार, वाहन और मोबाइल जब्त
छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़। नशे के खिलाफ जिलेभर में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत खैरागढ़ पुलिस ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए दो गांजा तस्करों को धर दबोचा। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग अवैध रूप से गांजा परिवहन कर रहे हैं। सूचना के आधार पर खैरागढ़–पिपरिया बाईपास रोड पर दबिश दी गई, जहाँ दो युवकों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपियों में पहला योगेश तामशकर (29 वर्ष) पिता अनिल तामशकर, निवासी ग्राम ठाकुरटोला, थाना सोमनी दूसरा हिमांशु देशलहरे (19 वर्ष) पिता स्व. विनोद देशलहरे, निवासी मोहंदी, थाना भिलाई-3, जिला दुर्ग है।
Reed more : बाइक को टक्कर मारते घर की दीवार तोड़ घुसा एम्बुलेंस, नशे में धुत्त था ड्राइवर, एक की हुई मौत
पुलिस ने दोनों के कब्जे से 8 किलोग्राम गांजा (अनुमानित कीमत ₹8.5 लाख), परिवहन में प्रयुक्त होंडा एसपी साइन मोटरसाइकिल (क्रमांक CG 08 AB 5517, कीमत ₹70,000) और मोबाइल फोन जब्त किया है। जब्त कुल मशरूका की कीमत लगभग ₹1.65 लाख आँकी गई है।
आरोपियों के खिलाफ धारा 20(ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया। दोनों को न्यायालय में पेश करने के बाद न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
