Breaking
Thu. Dec 4th, 2025

छत्तीसगढ़ के इस यूनिवर्सिटी की वेबसाइट हैक, हैकर्स ने लिखी अभद्र गालियां और धमकियां दी..जानिए किस देश की है ये करतूत

Hemchandyadav university durg
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ के इस यूनिवर्सिटी की वेबसाइट हैक, हैकर्स ने लिखी अभद्र गालियां और धमकियां दी..जानिए किस देश की है ये करतूत

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 दुर्ग//  हेमचंद यादव यूनिवर्सिटी दुर्ग में एक बड़ा मामला सामने आया है। जहां यूनिवर्सिटी के अधिकृत वेबसाइट को हैकर्स ने हैक कर इस पर अभद्र गालियां और धमकियां लिखी हुई थी। हैकर्स ने जिस तरह से भारत विरोधी बातें लिखी है और जिस तरह से पाकिस्तानी बॉर्डर पर हुए भारत के हमलों का जिक्र हुआ है। उससे पाकिस्तानी हैकर्स की कर्स्तानी लग रही है। Hemchandyadav university durg

 

बताया जा रहा है कि हैकर्स ने HOAX 1137 का जिक्र करते हुए अपनी जिम्मेदारी कबूली है। वहीं भारत के झंडे का अपमान करते हुए फोटो डाली है। साथ ही धमकियों में जिक्र करते हुए कहा है कि बॉर्डर पर दुबारा हमला या साइबर फैसिलिटी में सेंध लगाई गई तो हैकर्स बदला लेंगे। वहीं उन्होंने कहा कि भारत हैकर्स बनाता है तो पाकिस्तान में हैकर्स पैदा होते हैं। ऐसी बहुत सी बातें हैकर्स ने लिखी है।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

यूनिवार्सिटी का दावा, नहीं हुआ कोई डाटा का नुकसान 

यूनिवर्सिटी का दावा है कि जिस वेबसाइट को हैकर्स ने हैक किया, वह महज इन्फॉर्मेशन साइट है। उस पर स्टुडेंट्स के द्वारा कोई आवेदन जमा नहीं किया जाता। इस वजह से डाटा को किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ है। वहीं हैक होने की जानकारी के बाद वेब साइट डेवलपर्स के द्वारा उसे दुरुस्त कर लिया गया है।अब यूनिवर्सिटी ने अपने बाकी महत्वपूर्ण वेब साइट को भी ऐसी किसी घटना से बचाने एहतियात बरता जा रहा है। 

इसे भी पढ़ें : फर्जीवाड़़े की पड़ताल: 10 अफसर नहीं करवा रहे अपने दिव्यांगता सर्टिफिकेट की जांच

हैकिंग की जाँच हुई शुरू 

इस मामले में साइबर एक्सपर्ट ने जांच शुरू कर दी है। आखिर किस प्रकार से हैक किया गया और जो नाम लिखा आया है। वही इस कृत्य को किया है इसकी जानकारी इकट्ठा की जा रही है। लेकिन बड़ा सवाल है कि जिस यूनिवर्सिटी के अंतर्गत 158 विभिन्न कॉलेज संबद्धता रखते हैं। वहीं 2 लाख से अधिक स्टूडेंट रजिस्टर्ड हैं, ऐसे में इस तरह से हैक होने पर चिंता बढ़ी हुई है। अब देखना होगा जिस तरह से धमकियां दी गई थी, वह किस जगह से और किस मकसद से किया गया।

इसे भी पढ़ें : तालाब बेचने के मामले की जांच शुरू, गांव में पहुंचकर दस्तावेजों का किया अवलोकन

Website of this university of Chhattisgarh hacked, hackers wrote obscene abuses and gave threats.. Know which country’s act is this munadi : source




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!