Breaking
Fri. Jul 4th, 2025

महिला ने पी शराब तो पति हो गया आग बबूला..और ऐसा किया वार कि तोड़ दिया दम..

https://ekjantakiawaaz.com/raigarh-news/
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 रायगढ़। मामूली विवाद में पति ने अपनी पत्नी को पेट पर इतना तेज हमला किया कि महिला ने दर्द से तड़पते हुए अस्पताल में दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि पति ने ये हमला टांगी से किया (Raigarh News) था. अब पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. इसमें मृतिका की भतीजी का अहम गवाह के तौर पर सामने आई है.https://ekjantakiawaaz.com/raigarh-news/

दरअसल पुलिस चौकी रैरूमाखुर्द अंतर्गत ग्राम बाकारूमा में रहने वाली नेहा सारथी की हत्या के आरोप में उसके पति आरोपी सियाराम सारथी को चौकी प्रभारी रैरूमाखुर्द द्वारा हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. ये बात 16 जनवरी के शाम की है. जब सोसाइटी से चावल लेकर पति घर पहुंचा था लेकिन महिला उस दिन शराब पी हुई थी. इसे लेकर ही दोनों को बीच विवाद (Raigarh News) हुआ.

Sachin patel study point

शराब पीने की बात को लेकर हुआ झगड़े में सियाराम सारथी ने उसकी पत्नी नेहा सारथी को आंगन में लेकर आया और आंगन में रखे टांगा को उठाकर टांगा के पासा (पीछे का हिस्सा) तरफ से नेहा के पेट में दो-तीन बार मार दिया.

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

जिसके बाद सियाराम वापस बस्ती, दुकान तरफ चला गया. घटना की रात चोट के कारण दर्द असहनीय होने से नेहा सारथी चीखने चिल्लाने (Raigarh News) लगी.

     यह भी पढ़ें: छात्रा रश्मि को कलेक्टर ने वीडियो कॉलिंग में दिए बधाई तो वही डीईओ ने स्कुल पहुंचकर छात्रा का हौसला बढ़ाया

अस्पताल में तोड़ा दम..

दर्द से तड़पती पत्नी को सियाराम ईलाज के लिए गांव के प्राइवेट डॉक्टर को दिखाया. दूसरे दिन शासकीय अस्पताल पत्थलगांव ले जाकर भर्ती कराया. जहां प्रारंभिक उपचार के पश्चात नेहा को रायगढ़ रैफर करने पर सियाराम और घरवाले ने नेहा सारथी को राज प्रिय अस्पताल रायगढ़ ले जाकर भर्ती किए थे.

फेसबुक पर हमें फॉलो करें : @khabar24x7

दो दिन बाद इलाज दौरान नेहा सारथी अस्पताल में मौत हो गई. मृतिका की भतीजी के बयान पर कार्रवाई करते हुए चौकी रैरूमाखुर्द, थाना धरमजयगढ़ में आरोपी सियाराम सारथी के खिलाफ हत्या का अपराध दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लिया गया है.


𝓢𝓸𝓾𝓻𝓬𝓮.


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!