Breaking
Fri. Jul 4th, 2025

बंद फैक्ट्री मे बन रहा था अवैध रूप से जर्दा गुठखा पाऊच..छापा मे 82 लाख रुपए की सामाग्री जब्त..

खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 राजनांदगांव। जिले में बंद फैक्ट्री के अंदर अवैध रूप से जर्दा गुठखा पाऊच बनाने का बड़ा कारोबार चल रहा था जिसका पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए जर्दा गुठखा पाऊच  सहित 82 लाख रुपए की सामाग्री जब्त किया है। Zarda gutkha pouches were being made illegally in a closed factory.

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार 26 नवम्बर के शाम 5:30 बजे थाना सोमनी थाना कोतवाली थाना लालबाग एव सायबर सेल राजनांदगाव की टीम गठित कर संयुक्त कार्यवाही करते हुए पाना सोमनी क्षेत्रन्तर्गत ग्राम जोरातराई कोपेडीह मार्ग पुलिया के पास में बंद फैक्ट्री में अवैध रूप से सितार व अन्य कम्पनी का गुटखा तम्बाखु जर्दायुक्त बनाने की फैक्टरी संचालित किया जा रहा था जिसे घेराबंदी कर रेड कार्यवाही की गई। Zarda gutkha pouches were being made illegally in a closed factoryबंद फैक्ट्री मे बन रहा था अवैध रूप से जर्दा गुठखा पाऊच..छापा मे 82 लाख रुपए की सामाग्री जब्त../Zarda gutkha pouches were being made illegally in a closed factory. Material worth Rs 82 lakh was seized in the raid.

Sachin patel study point

   . इसे भी पढ़े: सट्टा पर पुलिस की कार्यवाही..80 हजार की सट्टापट्टी के साथ 1 आरोपी को किया गिरफ्तार

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

कार्यवाही के दौरान सुपरवाइजर भंवरलाल चौधरी पिता स्व० धानीराम चैधरी उम्र 45 साल निवासी माजी थाना गाना जिला नागौर राजस्थान को मौके पर धारा 91 जा०फो का नोटिस दिया गया जिसके द्वारा कोई कागजात पेश नहीं करने पर थाना सोमनी पुलिस द्वारा 0/22 धारा 102 जा. फो. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए घटना स्थल से गुटका केमिकल तरल पदार्थ, कटिंग सुपारी, बिड़ी पत्ती तंबाकू, गुटखा मसाला पाउडर, केसर युक्त गुटखा, ठंडाई केसर युक्त गुटखा, परफ्यूम तरल पदार्थ, जर्दा, कथा पाउडर, कथा चूना पदार्थ से तैयार केसर युक्त पाउच, सितार पाउच के प्लास्टिक रोल, सितार पैकिंग गुटखा जुमला कीमती 8274819/- रूपये को जप्त कर वैधानिक कार्यवाही की गई।


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!