छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 बीजापुर । सुरक्षा बलों ने तीन माओवादियों को गिरफ्तार कर उनके पास से एक टिफिन बम सहित कई अन्य विस्फोटक सामग्री बरामद की है। एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार माआवादियों को विस्फोटक और नक्सली पोस्टर व बैनर लगाने का काम सौंपा गया था।
उन्होंने बताया कि शुक्रवार को चलाए गए तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों के एक संयुक्त दल ने गंगालूर पुलिस थाना क्षेत्र के पुसनर गांव से तीन माओवादियों को पकड़ा। अधिकारी के मुताबिक, तलाशी अभियान शनिवार को समाप्त हुआ। उन्होंने बताया कि इस अभियान में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 85वीं बटालियन के जवान, जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के कर्मी और स्थानीय पुलिसकर्मी शामिल थे। VNS

लगातार खबर24×7 के समाचार से जुड़े रहने सोशल मिडिया में हमेशा जुड़े आपको मिलेंगे हर अपडेट….. फेसबुक FACEBOOK में लाइक व फालो करें.. . ट्विटर TWITER में फालो करें….टेलीग्राम TELEGRAM में हमारे ग्रुप से जुड़े.. GOOGLE NEWS पर फालो करें
सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..
