दीवार पर ‘राम-राम’ लिख गया शातिर चोर, हॉस्टल से लाखों का सामान पार
मध्य प्रदेश खबर डेस्क खबर 24×7 देवास // मध्य प्रदेश के उदयनगर थाना क्षेत्र में एक अजीबो-गरीब चोरी का मामला सामने आया है, जिसने पुलिस और स्थानीय लोगों को हैरान कर दिया है। चोरों ने न सिर्फ सामुदायिक कल्याण केंद्र के हॉस्टल से लाखों का सामान चुराया, बल्कि जाते-जाते दीवार पर एक अनोखा और सनसनीखेज संदेश भी छोड़ गए, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
सामान की चोरी से ज्यादा संदेश की चर्चा
वारदात उदयनगर स्थित हॉस्टल में हुई, जहां शातिर चोरों ने हॉस्टल के छात्र और स्टाफ के गहरी नींद में होने का फायदा उठाया। चोरों ने हॉस्टल से गैस सिलेंडर, एक एलईडी टीवी, पीतल के बर्तन और कई मोबाइल फोन समेत अन्य कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया।
लेकिन, चोरी की यह घटना सामान चोरी होने से कहीं ज्यादा, चोर द्वारा दीवार पर छोड़े गए संदेश के लिए सुर्खियों में है। चोर ने हॉस्टल की दीवार पर बड़े अक्षरों में लिखा:
‘मैं चोर.. सबको राम-राम, 2028 में फिर मिलूंगा।”
चोर की इस हरकत ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया है।
सुबह पता चली वारदात
अगली सुबह, जब हॉस्टल के छात्रों और स्टाफ की नींद खुली, तो उन्होंने दीवार पर यह अजीबोगरीब स्लोगन देखा। इसके बाद चोरी का पता चला और हॉस्टल में हंगामा मच गया। हॉस्टल अधीक्षक दशरथ मुकाती ने तत्काल उदयनगर थाने पहुंचकर अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।
पुलिस इस अनोखे मामले की जांच में जुट गई है, लेकिन यह अजब-गजब संदेश लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग इसे चोर का दुस्साहस और पुलिस को खुली चुनौती मान रहे हैं। चोर का यह अजीब अंदाज अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी खूब वायरल हो रहा है।
