Breaking
Fri. Oct 4th, 2024

सट्टा खिलाने वाले 3 आरोपीयों को किया गिरफ्तार..खाईवाल पर भी कार्यवाही..

खबर शेयर करें..

क्राइम खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // पुलिस ने सट्टा पट्टी लिखने वाले आरोपियों को अलग अलग कार्रवाई कर गिरफ्तार किया तथा खाईवाल के विरुद्ध भी कार्यवाही किया है। वही लिखने वाले आरोपीयों से करीबन 25 हजार का सट्टा पट्टी 20 हजार का सट्टा पट्टी एवं 1100/- 11,100 नगदी रकम एवं 01 नग मोबाईल को जप्त किया गया।

विज्ञापन..

मिली जानकारी के मुताबिक राजफेमिली रूख्खड़ स्वामी मंदिर पास के खैरागढ़ में सट्टा पट्टी लिखने की सुचना पर रेड कार्यवाही कर आरोपी मनीष वासवानी पिता राजकुमार वासवानी उम्र 32 वर्ष निवासी शिव मंदिर रोड़ अम्बेडकर वार्ड नं. 18 खैरागढ़ एवं (2).गिरीश सिंह उर्फ बल्लू पिता स्व0 रमेन्द्र सिंह उम्र 43 वर्ष निवासी वार्ड नं. 04 राजफेमिली खैरागढ़ के कब्जे से सट्टा पट्टी व नगदी 7100/- एवं 4,000/- कुल 11,100/- रूपये जप्त किया गया।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

वहीं दूसरी कार्यवाई मे मिलीन्द सिंह पिता स्व. हरिशरण सिंह उम्र 56 वर्ष निवासी वार्ड नं. 04 राजफेमिली खैरागढ़ के कब्जे से सट्टा पट्टी व नगदी कुल 1100/- रूपये एवम 1 नग मोबाइल जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। तथा आरोपी मिलीन्द सिंह का कथन लिया गया अपने कथन में लालु गुप्ता पिता विजय गुप्ता निवासी तुरकारीपारा खैरागढ़ के कहने पर ही सट्टा पट्टी लिखना व उन्ही को सट्टा पट्टी देना बताया। बताया कि सट्टा पट्टी मोबाईल के माध्यम से व्हाट्सअप से भेजता था बाद डिलिट कर देना बताया जिससे आरोपियों मिलिंद सिंह एवम लालू गुप्ता के विरूद्ध धारा 4 (क) सट्टा एक्ट/ धारा 109 भादवि के तहत अपराध पंजीबंद्ध कर विवेचना में लिया गया।

आप भी यहाँ अपना विज्ञापन दे..width="550" height="275"

उक्त संपूर्ण कार्यवाही मे थाना खैरागढ़ मे पदस्थ सउनि प्रकाश सोनी, प्रआर रतिराम साहू, प्रआर गिरीश निषाद आर. संजय कौशिक अहम भूमिका रही।

हाईटेक हुआ सट्टा.. व्हाट्सप्प और साईट से संचालित

सट्टा खाईवालो ने लोगो को सट्टा खेलने का नया तरिका एजेंटो के माध्यम से सट्टा नंबर मोबाईल से लेकर तत्काल अपने व्हाटसअप मे मगवाते है और हर हाथ मे मोबाईल होने से बकायदा वेबसाईट से नंबर भी देखा जाता है।

बाजार से भी तरह तरह की मिलती है गेसिंग नंबर पर्चीयाँ 

सट्टे का कारोबार मे इजाफा करने बाजार मे भी आसानी से ज्योतिष अंको की नाम से कई शुभांक और नंबरो का पर्चीया उपलब्ध है जो खुलेआम बिक रहा है। और लोग इनको खरीद कर इन नंबर को उस दिन का लकी नंबर मानकर बड़ा दांव खेल बर्बाद हो रहे है।

pyurifir
Green tea

खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!