क्राइम खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया// लगातार दुष्कर्म की कर किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार पीड़िता ने गंडई थाना पहुंचकर 1 मार्च को लिखित रिपोर्ट दर्ज करायी कि आरोपी द्वारा उसके साथ लगातार शारीरिक संबंध स्थापित कर रहा है और मना करने एवम किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देता है। जिसकी रिपोर्ट पर थाना गंडई में उक्त व्यक्ति के खिलाफ धारा 376, 376(2)(छ), 506 कायम कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस ने टीम तैयार कर आरोपी के छुपने के संभावित स्थानो पर दबीश दी गयी और त्वरित कार्यवाही करते हुय 24 घण्टे के अंदर गंडई टीम द्वारा आरोपी प्रदीप दास धृतलहरे पिता अंजोर दास धृतलहरे साकिन कांशीटोला थाना गंडई को गिरफ्तार कर गंभीर धाराओं में न्यायिक हिरासत में भेजा गया ।
उक्त कार्यवाही में सहायक उप निरीक्षक ध्रुरवाराम नागवंशी, सउनि नारायण लाल सिन्हा, प्र.आर. सुन्दरू राम चन्द्रवंशी, प्र.आर. नन्दू चन्द्रवंशी, आरक्षक नरेश ठाकुर, ईश्वर मरकाम राजेन्द्र नेताम, मनोज बंजारे, नारायण पात्रे का सराहनीय भूमिका रहा।