शिवपुर-चरचा में बड़ी चोरी, पुलिस जांच में जुटी
छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 कोरिया। जिले में चोरों के हौसले लगातार बुलंद हो रहे हैं। चोरों ने इस बार नगर पालिका शिवपुर-चरचा की स्टाफ कॉलोनी में एक बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।
CCTV कैमरा भी हुआ चोरी
चोरों ने स्टाफ कॉलोनी स्थित एक मकान को निशाना बनाया और घर से लैपटॉप, मोबाइल फोन, कीमती गहने और यहाँ तक कि घर में लगे सीसीटीवी कैमरे भी अपने साथ ले गए। इस वारदात से यह पता चलता है कि चोर कितने शातिर हैं क्योंकि उन्होंने अपने पकड़े जाने के सबूत भी मिटाने की कोशिश की है।
पुलिस ने शुरू की जांच
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और चोरों का पता लगाने के लिए आसपास के इलाकों में पूछताछ कर रही है।
हालांकि, सीसीटीवी कैमरे चोरी हो जाने के कारण पुलिस को जांच में चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोग पुलिस से जल्द से जल्द चोरों को पकड़ने और कड़ी कार्रवाई करने की मांग किया हैं।
