छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 नारायणपुर। नक्सलियों ने नदी में बन रहे डेम व माइंस के विरोध में बड़ी धमकी दी है। नक्सलियों ने सरपंच और उपसरपंच को पैर हाथ काटने की धमकी दी है। माओवादियों ने धमकी वाला बैनर-पोस्टर भी गांव में लगाया है। साथ ही सरपंच और उपसरपंच पर माइंस खेलने में मदद का आरोप लगाते हुए धमकी दी है।
दरअसल, नारायणपुर के बेसेमेटा गांव में नदी में पानी रोकने के लिए डेम निर्माण किया जा रहा है। इसका विरोध नक्सलियों के द्वारा किया जा रहा है। नक्सलियों ने गांव में बैनर लगाकर गायता पारा और बेसेमेटा के सरपंच और उपसरपंच से डेम बनाने में मदद नहीं करने की चेतावनी दी है। साथ ही बैनर में लिखा कि मदद करने पर सरपंच और उपसरपंच के हाथ पैर काट दिए जाएंगे। नक्सलियों की धमकी के बाद गांव के ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।


