⭕ दुकान का ताला तोड़कर नगदी के साथ बीड़ी सिगरेट पर किया हाथ साफ।
छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया // गंडई थाना क्षेत्र के अंतर्गत चोरी की वारदातें बढ़ गई है बाजार क्षेत्र के बीचो-बीच स्थित हसन पान एवं किराना दुकान में शुक्रवार शनिवार मध्य रात्रि को दुकान में लगे ताले को तोड़कर अंदर प्रवेश कर दुकान में रखे चिल्लर सहित अन्य सामानों की चोरी कर ले उड़े जिससे आसपास के दुकानदारों और व्यापारियों में हड़कंप मच गया है जो पुलिस विभाग को खुली चुनौती दी है इस घटना के बाद से पुलिस की गशती टीम पर भी सवालिया निशान उठ रहे हैं।
दुकान से ले गए हजारों के समान
शुक्रवार शनिवार की दरमियानी रात्रि को अज्ञात चोरों ने मुख्य सब्जी बाजार प्रवेश द्वार के समीप स्थित दुकान का ताला तोड़कर नगदी रखे लगभग 10000 अक्षरी दस हजार रुपए सहित सामान ले गए चोरों को जरा भी डर नहीं रहा कि वह जिस जगह पर घटना को अंजाम दिए हैं वह बाजार क्षेत्र है जहां रात्रि लगभग 10 से 11:00 बजे तक लोगों का आना-जाना लगा रहता है रात्रि के दौरान दुकानों का ताला तोड़कर सामान की चोरी की गई है दुकानदार हसन खान ने बताया कि रोजाना की तरह वह शुक्रवार 17 नवंबर को रात्रि लगभग 8:30 बजे अपनी दुकान बंद कर घर चले गए थे सुबह शनिवार 18 नवंबर को दुकान खोलने पहुंचे तो देखा दुकान का दोनो ताला टूटा हुआ था और केबिन का कांच टूटा हुआ था जब मैं अंदर प्रवेश किया तो गल्ले में रखें नगदी सहित अन्य सामान गायब था तब वह घटना की सूचना पुलिस की 112 वाहन को फोन लगाकर जानकारी दी गई घटना की शिकायत व्यापारी ने गंडई पुलिस को लिखित में दी है। पीड़ित खान ने बताया की तीन साल पहले भी इसी दुकान के ताले तोड़कर चोरी की थी और दुकान के सामने से मेरा मोटरसायकल की भी चोरी हुई थी जिसका आज तक पता नही चल पाया।
अटल आवास के रहवासी क्षेत्र के भी टूटे ताले..
शराब भट्टी जाने के मार्ग के समीप स्थित अटल आवास कॉलोनी में निवास करने वाले परिवारों के घरों के भी ताले टूटे हुए हैं वहां चार घरों के ताले टूटने की जानकारी सामने आई है। जिसमें से एक घर से गैस टंकी इंडेक्शन , सहित नगदी रखें राशि की चोरी कर ली गई है वहीं दूसरे मकान में पानी चलाने के टुल्लू पंप को काटकर ले गए हैं सहित छुटपुट चोरी अन्य घरों में भी होने की जानकारी सामने आई है।
पुलिस गश्त पर सवाल..
नगर में रात्रि के दौरान जो चोरी की वारदातें हुई है उससे पुलिस की गश्त पर सवाल उठ रहे हैं चोरों के सामने पुलिस की गस्ती फिसड्डी साबित हो रही है जिससे चोरों को अपनी इरादे पूरे करने का मौका मिल रहा है कुल मिलाकर पुलिस की गस्ती सही तरीके से न होने पर चोरों के हौसले बुलंद है जिसके कारण चोरी की घटनाएं घट रही है।
नगर में लगे सीसीटीवी कैमरा बना शो पीस
पुलिस विभाग की सौजन्य से नगर के चौक चौराहों पर आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए नगर के कई स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा तो लगवाई गई है जिसका कंट्रोल रूम पुलिस थाने में है इस प्रक्रिया के बाद अपराधियों से निपटने में भी पुलिस को सहूलियत और आसानी होगी लेकिन नगर में लगाए गए कैमरा मात्र शो पीस ही बना हुआ है सूत्रों ने बताया की चौक चौराहों में लगाए गए कई कैमरा बंद पड़ी हुई है जिसका मॉनिटरिंग नहीं हो रही है शायद जिसके कारण चोरी की वारदात बढ़ गई है।
थाना प्रभारी शिव शंकर गेंदले ने बताया कि चोरी की जानकारी हुई है टीम को भेजा गया है। कुछ कैमरा बंद है जिसे दिखवाता हूं, पुलिस गश्त टीम रात्रि में सक्रिय रहते हैं चूक हुई है। बाजार क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरा का सहारा लिया जाएगा तथा व्यापारियों को अपने प्रतिष्ठानों में सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरा लगाने कहा जाएगा।