किसान के 02 एकड के धान खरही में आगजनी करने वाले 03 आरोपी गिरफ्तार।
छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया// किसान के खेत 2 एकड़ के धान खरही में आगजनी करने वाले तीन आरोपियों को गंडई पुलिस ने गिरफ्तार कर गंभीर धारा लगाकर ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेजा है।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार टीकम साहू पिता स्व0 मानसिंह साहू रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 15 नवंबर को अपने ट्यूबवेल वाले घर में था कि शाम करीबन 07.00 बजे घर के पास में रखे 02 एकड की धान के खरही में आग की रोशनी दिखाई एवं खुर-खुर का आवाज सुनाई दिया तो वह तुरंत घर से निकलकर देखा तो उसके गांव के ही रहने वाले भगवानी साहू, कुश साहू, शिवकुमार का बेटा छोटू उसके धान खरही में आग लगाकर भाग रहा था।
शिकायत में बताया कि आरोपियों आग की रोशनी से पहचान किया हूॅ धान की खरही जलने से मेरा 1 लाख रू. का नुकसान हुआ है कि रिपोर्ट पर आरोपीयों के विरूद्ध धारा 436, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया विवेचना के दौरान टीम तैयार कर प्रार्थी के बताये अनुसार संदेही (01) भगवानी साहू पिता नंदू साहू उम्र 45 साल निवासी वार्ड क्र. 01 बहेराभाठा पंडरिया गंडई (02) कुश साहू पिता डेरहा राम साहू उम्र 23 साल निवासी वार्ड नं. 01 पंडरिया गंडई (03) शंकर साहू उर्फ छोटू साहू पिता शिवकुमार साहू उम्र 18 साल 10 माह निवासी वार्ड क्र. 02 दैहान चौक पंडरिया थाना गंडई को उनके निवास स्थान से थाना लाकर आगजनी की घटना घटित करने के संबंध में पूछताछ किया गया जिन्होने प्रार्थी टीकम साहू के धान खरही में आगजनी की घटना घटित करना स्वीकार करने पर आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया है।