Breaking
Sat. Jan 25th, 2025

बदमाशों की थाने मे लगाई क्लास.. मुर्गा बनाकर पट्टे से मारा.. उठक-बैठक भी लगाई

बदमाशों की थाने मे लगाई क्लास.. मुर्गा बनाकर पट्टे से मारा.. उठक-बैठक भी लगाई
खबर शेयर करें..

बदमाशों की थाने मे लगाई क्लास.. मुर्गा बनाकर पट्टे से मारा.. उठक-बैठक भी लगाई

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 रायपुर // राजधानी मे SSP ने बदमाशों को थाने बुलाकर जमकर क्लास लगाई है. पुलिस ने बदमाशों को थाने बुलाकर परेड कराई. बदमाश भी यह सोचकर थाने पहुंचे की डांट फटकार सुनने के बाद चलते बनेंगे, लेकिन इस बार बदमाशों को पुलिस पट्टे से पीटते दिखी साथ ही बदमाशों को मुर्गा भी बनाया. जिसका वीडियो सामने आया है. 

विज्ञापन..

दरअसल, शनिवार को पुलिस ने अलग-अलग इलाके के करीब 100 बदमाशों को थाने तलब किया. जिसने आने में आनाकानी की उसे गाड़ी में जबरन भी लाया गया. ये वो बदमाश हैं, जो अपने-अपने इलाके में चाकूबाजी, मारपीट और दबंगई के लिए बदनाम हैं.

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

पुलिस का दिखा कड़ा तेवर

पहले तो करीब 100 बदमाशों को गंज थाना स्थित एंटी क्राइम यूनिट में इकट्ठा किया गया. इसके बाद रायपुर के नवनियुक्त SSP लाल उम्मेद सिंह ने बदमाशों से एक-एक कर उनका क्रिमिनल रिकॉर्ड पूछा. फिर बदमाशों को क्रिमिनल हिस्ट्री के आधार पर अलग-अलग किया गया. हत्या, हत्या के प्रयास, चाकूबाजी जैसे गंभीर मामलों के आरोपियों को अलग खड़ा किया गया और उन्हें मुर्गा बना दिया गया.बदमाशों की थाने मे लगाई क्लास.. मुर्गा बनाकर पट्टे से मारा.. उठक-बैठक भी लगाई

चिल्लाते और उछलते रहे बदमाश

शुरुआती फटकार के बाद पुलिस के कड़े तेवर देखकर बदमाशों को यह बात समझ आ गई की चुपचाप कान पकड़कर खड़े रहने में ही भलाई है. फिर एक-एक बदमाशों को पुलिस ने हाथ सामने करवाते हुए पट्टे से पीटा. दर्द में बदमाश उछलते और चिल्लाते नजर आए, माफी मांगते दिखे. मोहल्ले में गुंडागर्दी नहीं करने की बात कही.इसके बाद पुलिस अफसरों ने इन्हें सही से जीवन जीने की हिदायत दी.

तीन दिन पहले भी हुई थी बदमाशों की परेड

3 दिन के अंदर करीब 150 बदमाशों की परेड लग चुकी है। रायपुर पुलिस ने इससे पहले 18 दिसंबर को भी ऐसा ही एक्शन लिया था. गंज थाना परिसर में 50 बदमाशों को बुलाया गया था उन्हें भी SSP ने ही फटकार लगाई थी.

Classes were held for miscreants in the police station.. they were made to stand like a rooster and were beaten with a belt.. they were also made to do sit-ups




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
इन टेलिकाम कंपनियों को लगा झटका.. jio ने बढ़ाये अपने ग्राहक लंबे पीरियड के लिए किफायती BSNL का प्लान.. ये है दुनिया का सबसे ऊंचा Rail Bridge दुनिया की सबसे ज्यादा देखी गई Instagram Reel, मिले हैं 55 करोड़ व्यूज! स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने रखा था इस एक्टर का नाम