क्राइम खबर डेस्क खबर 24×7 बेमेतरा। पोर्न वीडियो देखकर नाबालिग के मन में हवस जागी और उसने 10 साल की बच्ची से गलत हरकत कर उसे फांसी पर टांग दिया। इस सनसनीखेज मामले में एक अपचारी बालक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने क्राइम सीन को रिक्रिएट किया, तब दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। जिसके बाद पुलिस भी दंग रह गई। मोबाइल और इंटरनेट से उपजा यह एक और अपराध समाज को सोचने पर मजबूर कर रहा है। #Crime news, bemetara
प्राप्त जानकारी के अनुसार बेमेतरा थाना क्षेत्र के एक गांव में शनिवार को 10 वर्षीय बच्ची की लाश उसी के घर में फंदे पर लटकी मिली थी। पुलिस के मुताबिक घटना 26 नवंबर की दोपहर 12 से 1 बजे के बीच की है। 10 वर्षीय लड़की (मृतका) अपने मामा की 1 साल की बेटी के साथ घर में अकेली थी। परिवार के सभी सदस्य अपने-अपने काम से बाहर गए हुए थे। बच्ची दरवाजा बंदकर घर में थी। #Crime news,
अपचारी बालक छत से कूदकर घर में घुसा और मासूम बच्ची के साथ गलत हरकत की। शोर मचाने पर मुंह बंद दिया, जिससे वह बदहवास हो गई। होश आने पर बच्ची किसी को बता न दे, इसलिए उसी के दुपट्टे का फंदा बनाया। फिर बरामदे पर लटक रहे बांस के झुलना पर बच्ची को फांसी पर लटका दिया। शव के पास प्लास्टिक की कुर्सी रख दिया था। ताकि ऐसा मालूम हो कि बच्ची अपने आप फंदे पर झूल गई। #Crime news,
इसे भी पढ़ें: शादी मे शामिल हो रहे चिटफंड ठगी के मास्टर माइंड गिरफ्तार..ढाई साल से था फरार
पुलिस ने जब अपराध दर्ज कर मामले की विवेचना में जुटी तो उसे आत्महत्या को लेकर शक हुआ। पतासाजी की तो पता चला कि गांव का अपचारी बालक ने ही इस अपराध को अंजाम दिया था। बालक ने इस घटना को किए जाने के बाद खुद बाहर आकर लोगों को बताया कि घर के अंदर से बच्चे की रोने की आवाज आ रही है। लोग जब घर मे घुसे तब एक साल की बच्ची रो रही थी और बच्ची फंदे पर लटकी हुई थी। फिलहाल मामल की जांच जारी है। बच्ची के साथ दुष्कर्म हुआ है या नहीं इसकी मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा होगा।. Crime arising out of mobile and internet Watching porn videos, 10-year-old girl was hanged for misbehavior