Breaking
Mon. Oct 20th, 2025

झोलाछाप डॉक्टर का खौफनाक इलाज: मरीज के प्राइवेट पार्ट में लगाए 9 इंजेक्शन, मौत

झोलाछाप डॉक्टर का खौफनाक इलाज: मरीज के प्राइवेट पार्ट में लगाए 9 इंजेक्शन, मौत
खबर शेयर करें..

झोलाछाप डॉक्टर का खौफनाक इलाज: मरीज के प्राइवेट पार्ट में लगाए 9 इंजेक्शन, मौत

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद ज़िले से झोलाछाप डॉक्टर की हैरान कर देने वाली करतूत सामने आई है। यहां बवासीर के मरीज का इलाज करने के नाम पर एक झोलाछाप डॉक्टर ने उसके प्राइवेट पार्ट में एक साथ 9 इंजेक्शन लगा दिए। हालत बिगड़ने पर मरीज की मौत हो गई।

 

क्या है मामला?

मामला अर्जुन्दा थाना क्षेत्र के कांदुल गांव का है। मृतक की पहचान मोहला-मानपुर- अम्बागढ़ चौकी निवासी सुभाष कुमार जनबंधु (40 वर्ष) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह पिछले 14-15 साल से पाइल्स की बीमारी से पीड़ित था।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

 

8 मई 2025 को वह इलाज के लिए कांदुल निवासी झोलाछाप डॉक्टर रेखराम साहू (54 वर्ष) के पास पहुंचा। डॉक्टर ने उससे 8 हजार रुपए लिए और एक ही दिन में प्राइवेट पार्ट में 9 इंजेक्शन लगा दिए।

 

हालत बिगड़ी, फिर हुई मौत

अगले दिन यानी 9 मई को मरीज के प्राइवेट पार्ट से अचानक खून निकलना शुरू हो गया और पेट फूलने लगा। परिजनों ने जब डॉक्टर से संपर्क करना चाहा तो उसने मोबाइल बंद कर दिया। हालत गंभीर होने पर सुभाष को भिलाई के शंकराचार्य अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान 11 मई को उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें : अंबिकापुर जा रही राजधानी बस टांगरगांव के पास पलटी, हादसे में 1 महिला की मौत

आरोपी डॉक्टर गिरफ्तार

मरीज की मौत के बाद परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। जांच में सामने आया कि रेखराम साहू बिना किसी चिकित्सकीय डिग्री और पंजीयन के अवैध रूप से इलाज कर रहा था। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।झोलाछाप डॉक्टर का खौफनाक इलाज: मरीज के प्राइवेट पार्ट में लगाए 9 इंजेक्शन, मौत

 

पुलिस ने उसके खिलाफ छत्तीसगढ़ राज्य उपचार्यागृह तथा रोगोपचार संबंधी स्थापनाएं अनुज्ञापन अधिनियम 2010 की धारा 12 और छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान परिषद अधिनियम 1987 की धारा 24 के तहत मामला दर्ज किया है।

Horrifying treatment by a quack doctor : source




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!