चांदी के अवैध परिवहन, 38 किलो चांदी के साथ 4 आरोपी पकड़ाए
छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 कवर्धा । छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले की चिल्फी थाना की पुलिस ने बड़ी मात्रा में चांदी का अवैध परिवहन कर रहे 4 लोगों को पकड़ा है। पुलिस ने चांदी तस्करी के शक में बरामद भारी मात्रा में चांदी जब्त कर लिया है। जब्त चांदी की अनुमानित कीमत 40 लाख रुपए से अधिक बताया जा रहा है। पुलिस को शक है कि चांदी की तस्करी कर इसे रायपुर में खपाने लाया जा रहा था।
मिली जानकारी के अनुसार, आगरा से रायपुर की ओर जा रही एक संदिग्ध कार को पुलिस ने चिल्फी क्षेत्र में रोका। तलाशी के दौरान पुलिस ने से कार से 38 किलो चांदी बरामद की। पुलिस को बरामद चांदी के संबंध में कोई दस्तावेज और जानकारी मिलने पर कार में चांदी परिवहन कर रहे 4 लोगों को हिरासत में ले लिया है। फिलहाल चिल्फी पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें : वाणिज्यिक कर विभाग में बड़ा फेरबदल : 28 अधिकारियों का किया गया ट्रांसफर, देखें जारी लिस्ट
Illegal transportation of silver, 4 accused arrested with 38 kg silver
