पणजी // गोवा पुलिस ने शुक्रवार को आईपीएल सट्टेबाजी रैकेट का भंडाफोड़ किया और खेले जा रहे क्रिकेट मैचों पर कथित रूप से सट्टेबाजी में 14 लोगों को गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।
विज्ञापन..
पुलिस अधीक्षक (अपराध शाखा) निधिन वालसन ने बताया कि छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश और बिहार के रहने वाले आरोपी कथित तौर पर पणजी के बाहरी इलाके पोरवोरिम शहर के एक विला से रैकेट चला रहे थे।
सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..
उन्होंने कहा कि राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ा गया। पुलिस ने आरोपियों के पास से 38,000 रुपये नकद, 47 मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, तीन एलईडी टीवी सहित 25 लाख रुपये से अधिक के अन्य गैजेट बरामद किए हैं।
आप भी यहाँ अपना विज्ञापन दे..width="550" height="275"