छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई // धारा 34(2) के फरार आरोपी याकूब खान को गंडई पुलिस ने गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमांड पर भेजा है।
मिली जानकारी अनुसार थाना के अपराध क्र. 87/23 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के फरार आरोपी याकुब खाॅन उर्फ अक्कू पिता लतीफ खाॅन उम्र 20 साल निवासी वार्ड क्र. 03 पंडरिया गंडई जो घटना दिनांक को नर्मदा से सण्डी जाने वाले मार्ग पर मोटरसायकल होण्डा साईन से 50 बाॅटल देशी प्लेन शराब बिक्री करने हेतु परिवहन कर ले जा रहा था।
यह भी पढ़ें: खेल खेल मे पढाई: वनाचंल के बच्चो के लिए शिक्षा का दीप जला रही गंडई पुलिस |
आरोपी पुलिस पार्टी को आते देख मोटर सायकल व उसमे रखी 50 बाॅटल शराब को छोडकर फरार हो गया था जिसकी लगातार पतासाजी की जा रही थी आज 28 अप्रैल को मुखबिर सूचना पर तत्काल टीम तैयार कर आरोपी के मिलने के संम्भावित स्थान पर दबिश दी गयी।
आरोपी को गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया है। घटना में प्रयुक्त आरोपी के मोटर सायकल को आबकारी अधिनियम के अंतर्गत राजसात करने पृथक से कार्यवाही की गयी है गंडई पुलिस का क्षेत्र में लगातार अभियान जारी है।.