छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 सड़क अतरिया// दो रात दो बड़ी चोरी के बाद पुलिस हरकत में आ गई है। पुलिस चोरों तक पहुंचने के लिए कमर कस कर सुराग तलाश रही है। मंगलवार शाम पुलिस टीम कुकुरमुड़ा, घिरघोली में खाद गोदाम तथा जंगलपुर पहुंचकर मौका मुआयना के किया तथा चोर तक पहुंचने का जरिया तलाशा।
दोनों चोरी में लगभग दो-दो लाख रुपए का माल 3 चपत हुआ है। जंगलपुर में कृषक का रबी फसल की पूरी कमाई को चोर ले उड़े। कृषक के गोदाम में लगभग नब्बे क्विंटल गेहूं रखा हुआ था। जिसमें 75 क्विंटल बोरी में तथा शेष गेहूं खुला ढेर लगा था। चोरों ने बोरी में भरे गेंहू र को अपने साथ ले गया। कृषक ने बताया कि खरीफ ध फसल के लिए सोसायटी से लाए 25 बोरी डीएपी खाद और 6 बोरी धान बीज बोआई के लिए ला रखा था।
जिसके चोरी हो जाने पर अब फसल बोआई करने की बड़ी समस्या खड़ी हो गई है। इधर खाद्य विभाग के अधिकारी सोसायटी का दौरा कर चोरी से हुए नुकसान का वास्तविक आंकलन किया। बताया गया कि कुल 1 लाख 85 हजार 550 रुपए की खाद चोरी हुई है तथा मौजूदा स्टॉक की जानकारी लिया।
यह भी पढ़ें : अतिवृष्टि एवं ओलावृष्टि से फसल की नुकसानी का मुआवजे की मांग.. 50 से अधिक किसनों ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
सड़क किनारे गोदाम को किया टारगेट
बीते दो दिन तीन गांव में हुई चोरी में चोरों ने उन गोदामों को टारगेट किया है, जो सड़क के किनारे और बस्ती से दूर है। कुकुरमुड़ा, धिरघोली, जंगलपुर तीनों गोदाम सड़क से लगा हुआ है तथा मुख्य बस्ती से दूर है। ठंड़ार में खाद्य गोदाम और साहू भवन का ताला उसी रात को टूटा जिसकी जानकारी मिली। ग्रामीण अनुमान लगा रहे है कि चोर भवन का ताला तोड़ने के बाद किसी की आहट पाकर पकड़े जाने के डर से भाग गए होंगे। इस घटना के बाद बाहर गोदाम में रखें लोगों को भी अपने खाद, बीज, आनाज की चिंता होने लगी है।