Breaking
Wed. Oct 16th, 2024

दो बड़ी चोरी की सुराग तलाशने जुटी पुलिस..

दो बड़ी चोरी की सुराग तलाशने जुटी पुलिस..
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 सड़क अतरिया// दो रात दो बड़ी चोरी के बाद पुलिस हरकत में आ गई है। पुलिस चोरों तक पहुंचने के लिए कमर कस कर सुराग तलाश रही है। मंगलवार शाम पुलिस टीम कुकुरमुड़ा, घिरघोली में खाद गोदाम तथा जंगलपुर पहुंचकर मौका मुआयना के किया तथा चोर तक पहुंचने का जरिया तलाशा।दो बड़ी चोरी की सुराग तलाशने जुटी पुलिस..

विज्ञापन..

दोनों चोरी में लगभग दो-दो लाख रुपए का माल 3 चपत हुआ है। जंगलपुर में कृषक का रबी फसल की पूरी कमाई को चोर ले उड़े। कृषक के गोदाम में लगभग नब्बे क्विंटल गेहूं रखा हुआ था। जिसमें 75 क्विंटल बोरी में तथा शेष गेहूं खुला ढेर लगा था। चोरों ने बोरी में भरे गेंहू र को अपने साथ ले गया। कृषक ने बताया कि खरीफ ध फसल के लिए सोसायटी से लाए 25 बोरी डीएपी खाद और 6 बोरी धान बीज बोआई के लिए ला रखा था।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

जिसके चोरी हो जाने पर अब फसल बोआई करने की बड़ी समस्या खड़ी हो गई है। इधर खाद्य विभाग के अधिकारी सोसायटी का दौरा कर चोरी से हुए नुकसान का वास्तविक आंकलन किया। बताया गया कि कुल 1 लाख 85 हजार 550 रुपए की खाद चोरी हुई है तथा मौजूदा स्टॉक की जानकारी लिया।

आप भी यहाँ अपना विज्ञापन दे..width="550" height="275"

यह भी पढ़ेंअतिवृष्टि एवं ओलावृष्टि से फसल की नुकसानी का मुआवजे की मांग.. 50 से अधिक किसनों ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन


सड़क किनारे गोदाम को किया टारगेट

बीते दो दिन तीन गांव में हुई चोरी में चोरों ने उन गोदामों को टारगेट किया है, जो सड़क के किनारे और बस्ती से दूर है। कुकुरमुड़ा, धिरघोली, जंगलपुर तीनों गोदाम सड़क से लगा हुआ है तथा मुख्य बस्ती से दूर है। ठंड़ार में खाद्य गोदाम और साहू भवन का ताला उसी रात को टूटा जिसकी जानकारी मिली ग्रामीण अनुमान लगा रहे है कि चोर भवन का ताला तोड़ने के बाद किसी की आहट पाकर पकड़े जाने के डर से भाग गए होंगे। इस घटना के बाद बाहर गोदाम में रखें लोगों को भी अपने खाद, बीज, आनाज की चिंता होने लगी है।


Rohit dewangan-gandai
रिपोर्ट : रोहित देवांगन ,गंडई
विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें..7415791636

pyurifir
Green tea

खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!