Breaking
Mon. Oct 20th, 2025

Online सट्टा: “शिवा बुक” ऐप ध्वस्त, खाते में 20 करोड़ से भी अधिक ट्रांजेक्शन..6 आरोपी गिरफ्तार 

Online सट्टा: "शिवा बुक" ऐप ध्वस्त, खाते में 20 करोड़ से भी अधिक ट्रांजेक्शन..6 आरोपी गिरफ्तार
खबर शेयर करें..

Online सट्टा: “शिवा बुक” ऐप ध्वस्त, खाते में 20 करोड़ से भी अधिक ट्रांजेक्शन..6 आरोपी गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // छत्तीसगढ़ के खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले की पुलिस ने ऑनलाइन सट्टे के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए ‘शिवा बुक’ ऑनलाइन सट्टा ऐप के एक बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है । जिसमे 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। Online Satta

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

एसपी लक्ष्य शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि नागपुर, महाराष्ट्र में संचालित ऐप के एक ब्रांच को ध्वस्त किया गया और छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इनके पास से 50 हजार नगद व बैंक खाते सहित 2.78 लाख रुपये और सामान सामग्री जब्त की है, जिसमें 25 मोबाइल फोन, 2 लैपटॉप, 26 एटीएम कार्ड, और विभिन्न बैंकों के पासबुक शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, आरोपियों के बैंक खातों में लगभग 20 करोड़ रुपये से अधिक के लेनदेन का रिकॉर्ड भी सामने आया है, जिसके बाद उन सभी खातों को सीज कर दिया गया है। Online Satta

छुईखदान में एक कार्यवाई से मिला था सुराग 

दरअसल माह भर पहले छुईखदान थाना क्षेत्र में एक ऑनलाइन जुआरी के खिलाफ कार्रवाई की गई, जो ‘शिवा बुक’ ऐप के माध्यम से सट्टा खेलता था। तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस को पता चला कि ‘शिवा बुक’ ऑनलाइन गैंबलिंग ऐप दुर्ग के अंडा से संचालित हो रहा था और इसके विभिन्न राज्यों में ब्रांच थे।Online सट्टा: "शिवा बुक" ऐप ध्वस्त, खाते में 20 करोड़ से भी अधिक ट्रांजेक्शन..6 आरोपी गिरफ्तार 

इसे भी पढ़ें : साइबर फ्रॉड से बचा सकता है डिजिटल सिग्नेचर, जानिए क्या है इसे बनाने का प्रोसेस, कितना लगेगा चार्ज

Online सट्टा: "शिवा बुक" ऐप ध्वस्त, खाते में 20 करोड़ से भी अधिक ट्रांजेक्शन..6 आरोपी गिरफ्तार

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Khabar24x7 (@khabar24x7chhattisgarh)

नागपुर में मिली कामयाबी

पुलिस अधीक्षक लक्ष्य शर्मा तकनीकी साक्ष्य के आधार पर, छुईखदान पुलिस और साइबर सेल की एक संयुक्त टीम ने नागपुर, महाराष्ट्र में ‘शिवा बुक’ ऐप के एक ब्रांच का पता लगाया। सटोरियों ने नागपुर में एक किराए का फ्लैट ले रखा था जहां से वे मोबाइल और लैपटॉप के जरिए ‘शिवा बुक’ एप का संचालन कर रहे थे। 11 जुलाई को पुलिस ने गोपनीय सूचना के आधार पर दबिश दी जहां आरोपी मोबाइल फोन और लैपटॉप का उपयोग करके ऑनलाइन सट्टा संचालित कर रहे थे और 6 आरोपियों को धर दबोचा।Online सट्टा: "शिवा बुक" ऐप ध्वस्त, खाते में 20 करोड़ से भी अधिक ट्रांजेक्शन..6 आरोपी गिरफ्तार khairagarh news 

वे सट्टे के पैसों के लेनदेन के लिए विभिन्न बैंक खातों और यूपीआई का उपयोग कर रहे थे। जांच में यह भी सामने आया है कि सट्टा चलाने के लिए उपयोग किए गए बैंक खातों से लगभग 20 करोड़ रुपये से अधिक का लेनदेन हुआ है। पुलिस ने इन सभी बैंक खातों को सीज कर दिया है। Crime news

इस मामले में अंडा, दुर्ग निवासी वेदप्रकाश जोशी सहित अन्य आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है। पुलिस ने बताया कि इस प्रकरण में अन्य संलिप्त आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। Online Satta

इन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया

* क्षत्रपाल पटेल (21 वर्ष), ग्राम पलान्दुर, थाना डोंगरगढ़, जिला राजनांदगांव
* निकुंज पन्ना (24 वर्ष), किलकिला, थाना बगीचा, जिला जशपुर
* समीर बड़ा (22 वर्ष), किलकिला, थाना बगीचा, जिला जशपुर
* धनन्जय सिंह (34 वर्ष), चिंगरीपारा, थाना सुपेला, जिला दुर्ग
* चंद्रशेखर अहिरवार (33 वर्ष), वार्ड नं. 05 शंकर नगर, सुपेला, जिला दुर्ग
* डूमेश श्रीवास (21 वर्ष), वार्ड नं. 13 शारदा विद्यालय के पास, सुपेला, भिलाई, जिला दुर्ग

 

इनके कब्जे से निम्नलिखित सामग्री जब्त की गई:

* नगदी रकम: ₹50,000
* बैंक खातों में उपलब्ध राशि: ₹2,28,727 (कुल नगद: ₹2,78,727)
* मोबाइल फोन: 25 नग
* लैपटॉप: 02 नग
* एटीएम कार्ड: 26 नग
* विभिन्न बैंकों के बैंक पासबुक: 19 नग
* चेक बुक: 14 नग
* वाई-फाई राउटर: 04 नग
* आधार कार्ड: 08 नग
* पासपोर्ट: 01 नग
* सिम कार्ड: 11 नग
* हिसाब-किताब का रजिस्टर: 04 नग
* कुल जब्त सामग्री की अनुमानित कीमत: लगभग ₹6,62,727

Online betting: “Shiva Book” app crashed, more than 20 crore transactions in the account..6 accused arrested




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!