Breaking
Fri. Jul 4th, 2025

सट्टा पर पुलिस की कार्यवाही..80 हजार की सट्टापट्टी के साथ 1 आरोपी को किया गिरफ्तार

खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // पुलिस ने सट्टा खेलाने वाले 1 आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी से करीबन 80 हजार का सट्टा पट्टी एवं 4,850/- रूपये नगदी रकम एक नग मोबाईल, व सीबीजेड हिरो होण्डा मोटरसाइकिल जप्त किया गया है। जिस पर पुलिस ने प्रतिबंधात्मक धारा 151,107, 116(3) जाफौ0 के तहत कार्यवाही किया गया।.

मिली जानकारी अनुसार 27 नवंबर को थाना खैरागढ़ पुलिस की द्वारा टीम गठित अभियान तहत दिलीपपुर रोड़ खैरागढ़ में रेड कार्यवाही कर आरोपी को चंद्रेश वर्मा पिता स्व. मनहरण वर्मा निवासी खमतराई के कब्जे से 80 हजार का लिखा सट्टा पट्टी व नगदी 4,850/-रूपये एवं एक नग विवो मोबाईल कीमत 3,000/- रूपये, व सीबीजेड हिरो होण्डा मोटरसायकल क्रमांक सीजी 08 जी 7666 कीमती 10,000/- रूपये कुल 17850/- व डॉट पेन जप्त किया गया। आरोपी के विरूद्ध धारा 4 (क) सट्टा एक्ट के तहत अपराध क्रमांक 727/22 पंजीबंद्ध कर विवेचना में लिया गया।

Sachin patel study point

     इसे भी पढे: जमीन खरीदी बिक्री से भी ठगी..फिर बाद में दिया सोने का दिलाया लालच और हो गए फरार..3आरोपी गिरफ्तार

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

वहीं खाईवाल किशोर बाबा के विरुद्ध अपराध धारा 109 भादवी के तहत दुष्प्रेरण के रूप में कार्य करने की कार्यवाही किया गया है। आरोपी को पृृथक से प्रतिबंधात्म कार्यवाही धारा 151,107, 116(3) जाफौ के तहत कार्यवाही कर अनुभागीय दण्डाधिकारी न्यायालय खैरागढ़ के समक्ष पेश किया गया।

उक्त संपूर्ण कार्यवाही मे थाना खैरागढ़ मे पदस्थ सउनि मयाराम नेताम, आरक्षक कांता कुसरे, लक्ष्मण साहू, एवं सायबर सेल प्रभारी टैलेश सिंह प्रआर ऋषिदीप सिंह, निरेश दिक्षित, आरक्षक चन्द्रविजय सिंह, चंद्रशेखर सिंह, विकाश सिंह की अहम भूमिका रही।


रिपोर्ट : जितेन्द्र यादव ,खैरागढ़
विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें..9406239205


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!