Breaking
Mon. Oct 20th, 2025

ऊना के होटल में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, रिहा कराई गईं सात महिलाएं

Sex racket file pic
खबर शेयर करें..

ऊना के होटल में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, रिहा कराई गईं सात महिलाएं

हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के एक होटल में चल रहे सेक्स रैकेट का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. यहां से सात महिलाओं को रिहा कराते हुए पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है. पुलिस इस मामले की विस्तृत जांच कर रही है.

पुलिस अधीक्षक (एसपी) अमित यादव ने शनिवार को बताया कि पुलिस की एक टीम को सूचना मिली थी कि पीर निगाहे धार्मिक स्थल के पास स्थित होटल में सेक्स रैकेट चल रहा है. इसके बाद एक पुलिसकर्मी को नकली ग्राहक बनाकर होटल में भेजा गया है. उसने वहां जाकर जांच की तो पता चला कि रिसेप्शनिस्ट कमरे का इस्तेमाल वेश्यालय के रूप में किया जा रहा है.

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

यहां लड़कियों को पैसे का लालच देकर वेश्यावृत्ति में धकेला गया है. पुलिसकर्मी से संकेत मिलने के बाद टीम ने होटल पर छापा मारा. सात महिलाओं को रिहा कराया गया. इसके बाद दो लोगों रिसेप्शनिस्ट दीना नाथ और रवि कुमार के खिलाफ केस दर्ज किया गया और शुक्रवार रात उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस की एक टीम इस मामले की जांच में जुटी हुई है.

बताते चलें कि साल 2023 में हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के नादौन में एक बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया गया था. यहां से पुलिस ने एक महिला और होटल मालिक को गिरफ्तार किया था. कांगड़ा जिला के भड़ोली की रहने वाली एक महिला सरला देवी उर्फ माता इस सेक्स रैकेट की संचालक थी. वो 20 वर्षों से जिस्मफरोशी के इस धंधे से जुड़ी हुई थी.Sex racket file pic

इस सेक्स रैकेट की सूचना पुलिस को लगातार मिल रही थी. इसी के आधार पर पुलिस की एक टीम ने इस रैकेट से जुड़े दलालों से संपर्क किया. उनसे बातचीत के बाद सौदा तय हुआ. एक पुलिसकर्मी ग्राहक बनकर होटल नादौन में पहुंचा. वहां संदिग्ध स्थिति देखते ही पुलिस की टीम ने छापा मार दिया. पुलिस ने तीन महिलाओं को बरामद करते हुए दो लोगों पकड़ा था.

तत्कालीन इंस्पेक्टर हरीश गुलेरिया की अगुवाई में गठित की गई पुलिस टीम ने ये सफलता हासिल की थी. इस टीम में एएसआई राजकुमार, कांस्टेबल लखन, ललित, राजेश, आशीष और कुलदीप शामिल थे. इस टीम ने जाल बिछाकर दलाल महिला आरोपी और होटल के मालिक को गिरफ्तार किया था. आरोपी महिला 20 साल से पंजाब से लड़कियां हिमाचल प्रदेश ला रही थी.

Sex racket running in Una hotel busted, seven women released



 


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!