घर के भीतर खून से लथपथ मिला महिला का शव, संदिग्ध हालत में हत्या, गांव में फैली सनसनी
गर्दन व सिर पर हमला कर की गई निर्मम हत्या, गांव में फैली सनसनी
छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़। ग्राम खैरबना में गुरुवार शाम एक महिला की संदिग्ध अवस्था में हत्या कर दी गई। मृतका की पहचान मोहिनी साहू (उम्र 30 वर्ष) के रूप में हुई है, जो दो बच्चों की मां थी। घटना उस समय सामने आई जब स्कूल से लौटे उसके मासूम बच्चे दरवाजा खटखटाते रहे और मां के न खोलने पर पड़ोसियों की मदद ली गई। दरवाजा खोलते ही कमरे के भीतर मोहिनी की खून से सनी लाश देख सब दंग रह गए।

प्रारंभिक जांच में पुलिस ने बताया कि महिला की गर्दन और सिर पर किसी भारी वस्तु से वार किया गया है, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना करीब शाम 5 बजे की बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें : निलंबन के बाद भी नहीं सुधरे प्रधानपाठक, कोल्ड ड्रिंक की बोतल में स्कूल लाये शराब
जानकारी के अनुसार, मोहिनी साहू के पति कीर्तन साहू की मौत दो वर्ष पहले हो चुकी है। वह हाल ही में अपने मायके पद्मावतीपुर से लौटकर खैरबना आई थी। घटना के समय उसके दोनों बच्चे स्कूल गए हुए थे।
यह भी पढ़ें : सूटकेस हत्याकांड मामला: मर्डर के बाद दो दिन तक रखे थे लाश, बदबू छिपाने परफ्यूम छिड़कते थे…जानिए हत्या की पूरी कहानी
सूचना मिलते ही मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश गौतम, थाना प्रभारी अनिल शर्मा सहित पुलिस बल पहुंचा। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
इस दिल दहला देने वाली घटना से गांव सहित पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुलिस हत्या के कारण और आरोपी की पहचान के लिए हर पहलू से जांच में जुटी हुई है।
The body of a woman found soaked in blood inside the house, murder under suspicious circumstances, sensation spread in the village
