बैंक से लौट रहे व्यापारी से दो लाख की उठाईगीरी..2 बदमाशों ने की वारदात..पुलिस जांच में जुटी
छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 राजनांदगांव-डोंगरगढ़ // शहर व जिले में उठागिरी करने वाले गिरोह सक्रिय हैं। जिले में सप्ताह भर में उठागिरी के तीन मामले सामने आ चुके है। मंगलवार को डोंगरगढ़ में एक व्यापारी 2 लाख रुपए के उठाईगिरी का शिकार हुआ है। इससे पहले राजनांदगांव में दो जगहों पर उठाईगिरी के मामले सामने आए थे। डोंगरगढ़ के एक बत्ती पांच रास्ता जगह पर बैंक से रुपए लेकर घर लौट रहे एक व्यापारी को रुपए गिरने का झांसा देकर आरोपियों ने स्कूटी के हैंडल में बैंक में रखे 2 लाख रुपए नगदी रकम लेकर फरार हो गए है। पुलिस अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में जुटी है। दिन दहाड़े हुई इस घटना से शहर में सनसनी फैल गई है और लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बेलगांव निवासी 64 वर्षीय व्यापारी प्रकाश चन्द्र अग्रवाल पिता सीताराम अग्रवाल मंगलवार को दीपावाली की खरीदी करने डोंगरगढ़ स्थित स्टेट बैंक आया था और 2 लाख रुपए निकाल कर रकम को बैंक में रखकर अपने स्कूटी के हैंडल में डाल कर रखा हुआ था।.
कैमरे में कैद आरोपी
दिनदहाड़े हुई उठाईगिरी की घटना के बाद पुलिस अलर्ट हो गई है और आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। पुलिस बैंक व आसपास लगे सीसीटीवी कैंमरे का फुटेज खंगाल रही है। मिली जानकारी के अनुसार दो जगहों के कैमरे में आरोपियों के बाइक से जाते फुटेज मिला है। पुलिस फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने में जुटी है।
राजनांदगांव में दो जगहों पर हुई थी घटना, नहीं मिला सुराग
सफ्ताह भर पहले राजनांदगांव के दो जगहों पर एक ही दिन में उठाईगिरी का मामला सामने आया था। आरोपियों का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। सफ्ताह भर पहले रामाधीन मार्ग में आरोपियों द्वारा एटीएम के सामने से मोपेड से 30 हजार रुपए उठाईगिरी कर फरार हुए थे। वहीं इसी दिन दूसरी घटना बसंतपुर थाना क्षेत्र के होटल आवाना के पास 50 हजार रुपए लेकर फरार हुए थे। सप्ताहभर में उठाईगिरी का यह तीसरा मामला है। जिले में उठाईगिरी गिरोह सुिक्रय होकर घटना के अजाम दे रहे हैं।
पुलिस ने कहना है = की उठाईगिरी करने वाले बाहरी गिरोह सक्रिय है और पुलिस आरोपियों की सरगर्मी से तलाश में जुटी है।
Two Lakh Rupees Stolen from a Businessman Returning from the Bank.
