डोंगरी के पेड़ में लटका मिला दो सड़ा गला अज्ञात शव.. जाँच में जुटी पुलिस
छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 डोंगरगांव // डोंगरी के पेड़ में दो अज्ञात शव फंदे पर लटका मिला। जिसकी जानकारी लगते ही आसपास क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। शव पूरी तरफ से सड़ गई है जिससे पहचान करने में मुश्किल हो रहा है। वहीं पुलिस मौका पर पहुंच कर जाँच में जुट गई है।
डोंगरी के पेड़ में लटक रहे थे शव
मिली जानकारी के मुताबिक डोंगरगांव थाना को सूचना मिली कि ग्राम आमगांव एवं बीजेपार के मध्य स्थित दुलारदाई डोंगरी में दो अज्ञात व्यक्तियों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।
सड़ चुके है शव इसलिए शिनाख्त कर पाना हो रहा मुश्किल
सूचना मिलते ही थाना डोंगरगांव की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने पाया कि दोनों अज्ञात व्यक्ति एक पेड़ पर स्कार्फ से फंदा लगाकर लटक रहे थे। शव पूरी तरह से सड़- गले होने के कारण उनकी पहचान नहीं हो पाई है।
पुलिस ने जाँच की शुरू..
दोनों व्यक्तियों ने पैंट और शर्ट पहने हुए थे। घटनास्थल थाना डोंगरगांव से दक्षिण पश्चिम दिशा में लगभग 11 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
Two unidentified bodies found hanging from a tree in Dongri… Police busy investigating