Breaking
Wed. Oct 16th, 2024

विजय सेतुपति के शेयर की उनकी फोटो ने बढ़ा दिया फैंस की एक्साइटमेंट..फैंस नहीं थक रहे तारीफ करते

tamil superstar Vijay Sethupathi
खबर शेयर करें..

तमिल सुपरस्टार विजय सेतुपति ( tamil superstar Vijay Sethupathi) अपनी लेटेस्ट पोस्ट की फोटो में बिल्कुल अपने स्ट्रगल के दिनों वाले अवतार में नजर आ रहे हैं. उनके ट्रांसफॉर्मेशन को देख हर कोई हैरान रह गया है. विजय ने अपना वजन घटाया है, ये उनकी फोटो से साफ झलक रहा है.

विज्ञापन..

साउथ सुपरस्टार विजय सेतुपति काफी समय से जनता की नजरों से दूर रह रहे थे. उन्हें कहीं भी पब्लिक अपीयरेंस करते नहीं देखा गया था. लेकिन हाल ही में शेयर की उनकी फोटो ने फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है. विजय अपनी नई फोटो में एक नए लुक और स्टाइल में नजर आ रहे हैं. यही नहीं एक्टर का अंदाज भी बदला-बदला सा है. फैंस उनके इस ट्रांसफॉर्मेंशन की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.tamil superstar Vijay Sethupathi

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

सेतुपति ने किया वेट लॉस

आप भी यहाँ अपना विज्ञापन दे..width="550" height="275"

विजय सेतुपति यूं भी फैंस के दिलों में बसते हैं. लेकिन उन्होंने जो हालिया फोटो पोस्ट की है वो लोगों का दिल जीत रही है. विजय ने लंबे समय बाद अपनी कोई फोटो इंस्टाग्राम (Instagram) पर पोस्ट की है, लेकिन वो भी बिना किसी कैप्शन के. विजय इस फोटो में बहुत बदले-बदले से नजर आ रहे हैं. एक्टर की बॉडी में काफी बदलाव देखे जा सकते हैं. हालांकि विजय ने कोई ऑफिशियल इन्फॉर्मेशन नहीं दी है, लेकिन उनकी बॉडी के ट्रांसफॉर्मेशन को साफतौर से नोटिस किया जा सकता है. ( tamil superstar Vijay Sethupathi)

विजय इस फोटो में क्लीन शेव लुक लिए हुए हैं. सफेद शर्ट पहने विजय अपने स्ट्रगल के दिनों वाला लुक दे रहे हैं. विजय को देख यूजर्स को भी वो यंग विजय याद आ गया. विजय पहले जैसे पतले लग रहे हैं. ( tamil superstar Vijay Sethupathi)

https://www.instagram.com/p/CmEj8-BJ63u/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading

 

pyurifir
Green tea

खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!