वर्ष 2022 में थिएटर भले ही खुले लेकिन ओटीटी पर वेबसीरीज को लेकर दर्शकों का क्रेज कम नहीं हुआ। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हर महीने कोई न कोई नई वेबसीरीज स्ट्रीम होती रही लेकिन कुछ ऐसी रही हैं, जिन्होंने दर्शकों को अपनी कहानी में ऐसा बांधा कि वे एक के बाद एक इसके एपीसोड देखते ही चले गए और अब उन्हें इंतजार है उनके नए सीजन का।
जानते हैं साल 2022 की टॉप वेबसीरीज के बारे में …
झोलाछाप
मेहक मनवानी, चितरंजन त्रिपाठी और मुश्ताक खान के एक्टिंग से सजी इस सीरीज को आइएमडीबी पर रेटिंग 9.1 मिली। इसे वूट पर स्ट्रीम किया गया। इस सीरीज की कहानी गांव में नए-नए आई डॉक्टर के इर्द-गिर्द घूमती है। सीरीज में बताया गया है कि कैसे गांव के झोलाछाप उसे जैसे-तैसे गांव से निकाल बाहर करना चाहते हैं।
गुल्लक 3
सोनी लिव पर स्ट्रीम हुई गुल्लक 3 की आइएमडीबी रेटिंग 9.1 रही और इसमें लीड रोल निभाया था जमील खान, गीतांजली कुलकर्णी और वैभव राज गुप्ता ने। सीरीज मध्यमवर्गीय मिश्रा परिवार के सपनों की कहानी, है, जो आपको हंसाती भी है और रुलाती भी है। इसकी स्क्रिप्ट लिखी थी दुर्गेश सिंह ने, जिसे काफी तारीफ मिली।
घर वापसी
आइएमडीबी पर इस सीरीज को रेटिंग मिली थी 9 और इसे स्ट्रीम किया गया डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर। इस सीरीज में मुख्य भूमिका निभाई थी अनुष्का कौशिक, साद बिल्ग्राम और विशाल वशिष्ठ ने। सीरीज कहानी बहुत सारे उन युवाओं से मिलती-जुलती है, जो नौकरी करने दूसरे शहर जाते हैं और फिर अपने घर-परिवार के साथ रहने के लिए लौटते हैं। यह कहानी मुख्य किरदार शेखर की जिंदगी के बारे में है। उसकी जिंदगी उस वक्त बदल जाती है, जब वह खुद को खोज लेता है।
रॉकेट बॉयज
नई पीढ़ी के लिए प्रेरणादायक बेवसीरीज मानी गई थी रॉकेट बॉयज, जो हमारे देश की दो असाधारण प्रतिभाशाली शख्सियतों डॉ. विक्रम साराभाई और डॉ. होमी जहांगीर भाभा की कहानी थी। सोनी लिव पर स्ट्रीम हुई इस वेबसीरीज को आइएमबीडी पर रेटिंग 8.9 की मिली थी। सीरीज इनके साइंस के प्रति प्यार की कहानी थी।