इंदिरा कला का पूर्व छात्र दे रहा है बालीवुड में म्युजिक..
छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय मे संगीत की शिक्षा लेने वाले बिलासपुर निवासी राज वर्मा अपने माता पिता सहित खैरागढ का नाम रोशन कर रहे है।

300 एलबम और 60 फिल्मों में संगीत निर्देशन
राज वर्मा ने चर्चा के दौरान बताया कि करीब 300 एलबम व 60 फिल्मों मे , 15 भाषाओं में संगीत निर्देशन के साथ देश के नामचीन गायक गायिकाओं के लिय निर्देशन कर चुके हैं, और ऑसकर विजेता ए. आर. रहमान के साथ मिलके हालीवुड फिल्म “अल रिसाला” मे संगीत दे चुके है। वही आने वाले कुछ दिन में रिलीज होने वाली फिल्म “एन आर आई डायरी” में भी म्युजीक दिये हैं, जिनको 12 national international award मिला है।
इसे भी पढ़ें : इमारती लकड़ी चिरान की तस्करी करते दो आरोपी गिरफ्तार, एक लाख की लकड़ी सहित पिकअप जब्त
खैरागढ विश्वविद्यालय के संबंध में राज वर्मा कहते हैं कि खैरागढ पवित्र जगह है वहां मां सरस्वती साक्षात वास करती है मैं वहीं की देन हूं जहां संगीत की धारा बहती है , राज वर्मा को छत्तीसगढ़ रत्न से नवाजा जा चुका है ।
View this post on Instagram
