ChatGPT की पैरेंट कंपनी OpenAI ने सीईओ सैम ऑल्टमैन को नौकरी से निकाल दिया है। कंपनी का कहना है कि उनकी कंपनी लीड करने की क्षमता पर बोर्ड को अब भरोसा नहीं है और इसीलिए उन्हें कार्यमुक्त किया गया है। कंपनी ने अपने ब्लॉग पोस्ट में कहा, ‘ऑल्टमैन का जाना बोर्ड के एक रिव्यू प्रोसेस का हिस्सा है, जिसमें यह पाया गया था कि वह बोर्ड के साथ अपने कम्यूनिकेशन्स में लगातार स्पष्ट नहीं थे, जिससे बोर्ड को सही ढंग से अपनी जिम्मेदारियों को निभाने में कठिनाई हो रही थी’।
मीरा मुराती अंतरिम सीईओ
कंपनी ने आगे कहा कि ओपनएआई की चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर मीरा मुराती अंतरिम सीईओ के रूप में काम करेंगी, और वह एक पर्मानेंट सीईओ की औपचारिक खोज करेगी। ऑल्टमैन ने इस बारे में एक्स (X) पोस्ट में कहा, ‘मुझे ओपनएआई में अपना समय बहुत पसंद आया। यह व्यक्तिगत रूप से मेरे लिए और शायद दुनिया के लिए थोड़ा परिवर्तनकारी था। सबसे ज्यादा मुझे टैलेंटेड लोगों के साथ काम करना पसंद आया।’
पिछले साल लॉन्च हुआ था चैटजीपीटी
ओपनएआई ने पिछले साल नवंबर में अपने चैटजीपीटी चैटबॉट को रिलीज करने के साथ जेनेरेटिव एआई ट्रेंड की शुरुआत की, जो बहुत ही कम समय में दुनिया के तेजी से विस्तार करने वाले सॉफ्टवेयर ऐप्लिकेशन में से एक बन गया। 38 वर्षीय ऑल्टमैन ने ओपनएआई के सार्वजनिक चेहरे के रूप में कार्य किया। इस साल उन्होंने अपने वर्ल्ड टूर के दौरान यह दिखाया था कि कैसे जेनरेटिव एआई टेक्नोलॉजी इंसानो की तरह सवालों के जवाब देती है। बताते चलें कि माइक्रोसॉफ्ट ने OpenAI में अरबों डॉलर का निवेश किया है और सर्च इंजन बिंग सहित कंपनी की तकनीक को अपने प्रोडक्ट्स में शामिल किया है।.
लगातार खबर24×7 के समाचार से जुड़े रहने सोशल मिडिया में जुड़े… आपको मिलेंगे हर अपडेट….. फेसबुक FACEBOOK में लाइक व फालो करें.. . ट्विटर TWITER में फालो करें….टेलीग्राम TELEGRAM में हमारे ग्रुप से जुड़े.. GOOGLE NEWS पर फालो करें यूटूब चैनल को सब्स्क्राइब करें..