छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया// के सी जी में भाजपा से टिकट फाइनल होने के बाद से चुनावी हलचल तेज हो गई है, गंडई ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रमेश साहू को विधायक के दावेदार के लिए अब तक तीन लोगों ने अपना बायोडाटा के साथ आवेदन जमा किए हैं जिसमें पहला रणजीत सिंह चंदेल जो पूर्व सरपंच संघ के अध्यक्ष है दूसरा नीना विनोद ताम्रकार जो वर्तमान में जनपद पंचायत छुईखदान के अध्यक्ष है, तीसरा सुरेंद्र जायसवाल जो कांग्रेस के वरिष्ठ नेता है। तीनों ने विधिवत ब्लॉक कांग्रेस के पास अपना बायोडाटा जमा किए है।
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए पार्षद दिलीप ओगरे ने किया दावेदारी
नगर के जिला कांग्रेस कमेटी केसीजी के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष गजेंद्र ठाकरे का विश्राम गृह गंडई में शनिवार 19 अगस्त को देर शाम आगमन हुआ । जहां सैकड़ो कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष का स्वागत किया । गंडई ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष पद हेतु युवा नेता व नगर पंचायत गंडई के वार्ड 15 के पार्षद दिलीप ओगरे ने अपना दावा प्रस्तुत किया।

ज्ञात हो की दिलीप ओगरे ने कांग्रेस में अपने राजनीति की शुरुआत सन् 2007-8 में कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई में स्व. अरुण रात्रे के नेतृत्व में की । एनएसयूआई में रहते हुए दिलीप ओगरे ने गांव गांव जाकर छात्रों से संपर्क किया व संगठन को मजबूत किया । दिलीप ओगरे ने निर्वाचित जनप्रतिनिधि के रूप में अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत सन 2009 में ग्राम पंचायत ठंडार के सरपंच के रूप में किया ।
सन 2015 से 19 तक ग्राम पंचायत ठंडार के उपसरपंच रहे । उनकी धर्मपत्नी अनीता दिलीप ओगरे ने छुईखदान जनपद पंचायत के क्षेत्र क्रमांक 7 समान्य सीट से जनपद सदस्य के रूप में निर्वाचित हुई । सहकारिता के क्षेत्र में दिलीप ओगरे ने सन 2017-18 तक सेवा सहकारी समिति पंजीयन क्रमांक 898 गंडई में सदस्य के रूप में निर्वाचित हुए ।
सहकारी समिति के अंतर्गत आने वाले 14 गांव के 2388 किसानों से सतत संपर्क किया व उनकी समस्याओं का निराकरण किया ।युवाओं के बीच कार्य करते हुए सन 2017 तक अविभाजित राजनांदगांव जिला के महासचिव पद के दायित्व का निर्वहन किया । छुईखदान जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 11 में हुए उपचुनाव में सत्तारूढ़ भाजपा के दबाव के बावजूद प्रबंधन व प्रचार-प्रसार से कांग्रेस पार्टी को विजय दिलाई ।
2019-20 में पंडित देवी प्रसाद चौबे शाशकीय महाविद्यालय गंडई के जनभागीदारी समिति अध्यक्ष के रुप में नियुक्त होकर वर्तमान तक अपने दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं । 2019 में पार्षद के रूप में गंडई नगर पंचायत में निर्वाचित होकर सतत रूप से आम नागरिकों को कांग्रेस की रिति नीति व योजनाओं से जोड़ा । वार्ड में मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु तत्पर रहते हैं । उनका कहना है कि कांग्रेस पार्टी यदि मुझे ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गंडई के अध्यक्ष का दायित्व देती है तो मैं सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को साथ लेकर चलूंगा व पार्टी को संगठन की दृष्टि से मजबूत बनाऊंगा ।

विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें..6267204197
