Breaking
Fri. Sep 12th, 2025

US मिड टर्म इलेक्शन में भारतीय-अमेरिकियों का दबदबा..

खबर शेयर करें..

अमेरिका में मिड टर्म इलेक्शन हो रहे हैं। इससे संसद के दोनों सदनों हाउस ऑफ रिप्रेजेन्टेटिव (लोअर हाउस), सीनेट (अपर हाउस) के मेंबर्स और राज्यों में गवर्नर चुने जाते हैं। अब इलेक्शन के रिजल्ट सामने आने लगे हैं। अमेरिकी इतिहास में पहली बार 23 साल की सैयद सबसे कम उम्र की सांसद (कांग्रेस) मेंबर चुनी गई हैं।

हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव के चुनाव में नबीला को 52.3% वोट मिले हैं। उन्होंने इलिनोइस सीट पर जीत हालिस करते हुए रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी क्रिस बोस को हरा दिया। उन्होंने कहा- ‘जब मैंने चुनाव लड़ने की घोषणा की, तो मेरा एक ही मिशन था लोगों से बातचीत करना। असल और जमीनी मुद्दे जानना। मैं चाहती थी कि लोग भी लोकतंत्र में शामिल हों। इसमें उनका बराबरी का हिस्सा हो।’

हाउस ऑफ रिप्रेजेन्टेटिव्स में ये भी चुने गए
संसद के हाउस ऑफ रिप्रेजेन्टेटिव (लोअर हाउस) में भारतीय-अमेरिकियों का दबदबा है। अमी बेरा, राजा कृष्णमूर्ति, रो खन्ना और प्रमिला जयपाल को फिर से चुना गया है।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

 


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!