Breaking
Sun. May 11th, 2025

दिल्ली-एनसीआर में 29 ट्रेनें लेट, उड़ानों पर भी असर.. ये है कारण

दिल्ली-एनसीआर में 29 ट्रेनें लेट, उड़ानों पर भी असर.. ये है कारण
खबर शेयर करें..

दिल्ली-एनसीआर में 29 ट्रेनें लेट, उड़ानों पर भी असर.. ये है कारण

दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार को घने कोहरे और हल्की बारिश की वजह से यातायात पर असर पड़ा है, कोहरे के चलते 29 ट्रेनें देरी से चल रही हैं और कई उड़ानों पर भी इसका असर देखने को मिला. इसके कारण आम लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. वहीं भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने भी येलो अलर्ट जारी किया है और पूरे दिन घना कोहरा और हल्की बारिश की चेतावनी दी है.

study point kgh

मौसम विभाग के अनुसार मौसम की संभावित स्थिति ठंड को और बढ़ा सकती है, न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 17 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्‍मीद है. शुक्रवार की सुबह भी घना कोहरा छाए रहने की आशंका है, जिससे विजिबिलिटी बेहद कम रहेगी. सुबह, शाम और रात में विजिबिलिटी बेहद कम रहने की उम्‍मीद है. आईएमडी ने गुरुवार को हल्की बारिश की भी भविष्यवाणी की है, जिससे दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम और आसपास के इलाकों में चल रही शीतलहर और बढ़ सकती है.

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

निचले स्‍थानों पर बारिश बर्फबारी .. पहाड़ों पर बर्फबारी 

निचले स्‍थानों पर बारिश हो रही है तो वहीं पहाड़ों पर बर्फबारी शुरू हो गई है. हिमाचल प्रदेश में शिमला समेत कुफरी, नारकंडा संजौली, जाखू में सुबह 6 से 7 बजे हल्की बर्फबारी हुई है, जिसकी वजह से पूरा इलाका बर्फ से ढंका है. मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को लाहौल स्पीति, किन्नौर, कांगड़ा, शिमला, कुल्लू और चंबा की ऊंची चोटियों पर अच्छी बर्फबारी हो सकती है. आगामी चार दिनों तक चंबा, किन्नौर और लाहौल स्पीति में बर्फबारी होने की संभावना जताई है.

29 trains are late in Delhi-NCR, flights are also affected… this is the reason




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
WhatsApp Storage फुल होने का बार-बार आ रहा है नोटिफिकेशन? ऐसे करें इस परेशानी को दूर WhatsApp पर किये ये गलतियां तो अकाउंट हो सकता है हैक women’s day 2025: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च ही क्यों? WhatsApp ने भारत मे शुरू किए 5 नए फीचर्स.. गोल्ड ज्वेलरी और कांजीवरम साड़ी में दुल्हन बनीं बॉडीबिल्डर, जानें कौन हैं ये हसीना