गन्ना से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली भैस के ऊपर पलटी.. भैस के मौत के बाद बंधक बनाया किसान को फिर.. पढे पुरी खबर..
उत्तरप्रदेश के हरदोई में एक किसान का गन्ना से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली शुगर मिल ले जाते समय बीच रास्ते में हादसे का शिकार हो गई। ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर ट्रॉली सड़क किनारे बंधी भैंस पर जाकर पलट गई। वही ट्रैक्टर की चपेट में आने से भैंस की मौत हो गई जियासके बाद मालिक समेत अन्य ग्रामीणों ने बड़ा बवाल मचा दिया और उन्होंने ड्राइवर से जमकर मारपीट करते बंधक बना लिया ।
घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन युवक को छुड़ाने में पुलिस टीम के भी पसीने छूट गए। गांव वालों की पुलिस से झड़प हो गई। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक को किसी तरह बाहर निकाला और थाने भेजा. इसके बाद ग्रामीण काफी देर तक सड़क पर हंगामा करते रहे। मामला पाली थाना इलाके के भाहपुर गांव का है।
पाली थाना क्षेत्र के असमधा गांव के रहने वाले गुलाम साबिर का पुत्र हसनैन साबिर शुक्रवार को अपने ट्रैक्टर-ट्राली पर गन्ना लोड करके रूपापुर चीनी मिल जा रहा था। पाली-रूपापुर मार्ग पर भाहपुर गांव के पास एक टेम्पो को ओवरटेक करने के दौरान अनियंत्रित होकर गन्ना भरी ट्राली सड़क किनारे बंधी अनुराग की भैंस के ऊपर पलट गई। ट्राली के नीचे दबकर भैंस की मौत हो गई।
अनुराग और अन्य ग्रामीणों ने ट्रैक्टर चालक हसनैन साबिर को पकड़कर पीट दिया। हसनैन साबिर यानी किसान को गांव के लोगों ने पास के एक घर में बंधक बना लिया। जानकारी मिलने पर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचा और कड़ी मशक्कत के बाद ट्रैक्टर चालक को ग्रामीणों के चंगुल से मुक्त कराया और थाने भेजा। ग्रामीण सैकड़ों की तादात में पाली रूपापुर-मार्ग पर इकट्ठा हो गए और हंगामा करने लगे।
पुलिस ने उन्हें कार्रवाई का आश्वासन दिया और काफी समझाने का प्रयास किया पर ग्रामीण पुलिस की एक भी सुनने को तैयार नहीं हुए जिसके बाद ग्रामीणों की पुलिस से झडप हुई. खनिकलापुर के पूर्व प्रधान ने भी ग्रामीणों को समझाया पर ग्रामीणों पर कोई असर नहीं हुआ। ग्रामीण न ट्रैक्टर थाने ले जाने दे रहे थे और न ही अपनी सुपुर्दगी में ले रहे थे, जिसके कारण पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। करीब 3 घंटे बाद पुलिसकर्मियों ने ट्रैक्टर को थाने भेजा।
A tractor trolley loaded with sugarcane overturned on a buffalo.. After the death of the buffalo, the farmer was held hostage again.. Read the full news..