Breaking
Sat. Jan 25th, 2025
खबर शेयर करें..

दो मासूम जुड़वा भाइयों की कुंआ मे मिली लाश.. गांव में पसरा मातम..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 धमतरी // धमतरी में एक हृदय विदारक घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है. एक ही घर के दो जुड़वा मासूम भाइयों की लाश गांव में काफी खोजबीन के बाद कुएं में मिली है. रेस्क्यू कर दोनों शवों को बाहर निकाला गया. पोस्टमार्टम के लिए भेज कर पुलिस जांच में जुट गई है.

विज्ञापन..

जानकारी के अनुसार कुरूद ब्लॉक अंतर्गत कोकड़ी गांव में 6 साल के दो जुड़वा भाइयों की कुएं में डुबकर मौत हो गई. इस घटना से गांव में मातम छा गया है. सोमवार को कोकड़ी (खैरा) में जुड़वा भाई होरीलाल और डोमन लाल पिता डोमेश साहू अपने घर के पास खेल रहे थे. उन्हें आखिरी बार रंग मंच के करीब देखा गया था. वे अक्सर इसी जगह पर खेलते थे. यहीं पास में पुराना खंडहर नुमा घर है. इसी घर के करीब कुंआ है. इसकी गहराई 50 से 70 फीट बताई जा रही है.

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

इधर, बच्चे काफी देर तक नजर नहीं आए, तो दोपहर करीब साढ़े 3 बजे माता-पिता ने खोजबीन शुरू की. धीरे-धीरे बच्चों की गुमशुदगी की बात पूरे गांव फैल गई. देर शाम कुएं से दोनों बच्चों का शव निकाला गया. ग्रामीणों के अनुसार, खेलते वक्त बॉल कुएं में चला गया होगा. इसे निकालने के लिए दोनों भाई कुंए के करीब गए होंगे. कुएं में बाउंड्री वॉल नहीं है. यह खुला और समतल कुंआ है. दोनों बच्चे पहली कक्षा में पढ़ते थे. खबर पाकर कुरूद पुलिस मौके पर पहुंची. शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.

इस मामले पर कुरूद थाना प्रभारी अरुण साहू ने बताया कि ग्राम कोकड़ी के कोटवार के माध्यम से सूचना मिली कि गांव में जुड़वा भाइयों के शव कुएं में देखे गए हैं. मौके पर पुलिस की टीम रवाना की गई. दोनों शव को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. गांव में पूछताछ में पता चला कि दोनों बच्चे घर से करीब डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर स्थित रंगमंच के पास बॉल खेल रहे थे. बॉल खण्डहर नुमे घर के सामने बने कुँए में चला गया. बॉल के लिए दौड़ लगाते बच्चे कुंए में गिर पड़े. फिलहाल जांच जारी है.

Dead bodies of two innocent twin brothers found in a well.. mourning spread in the village..




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
इन टेलिकाम कंपनियों को लगा झटका.. jio ने बढ़ाये अपने ग्राहक लंबे पीरियड के लिए किफायती BSNL का प्लान.. ये है दुनिया का सबसे ऊंचा Rail Bridge दुनिया की सबसे ज्यादा देखी गई Instagram Reel, मिले हैं 55 करोड़ व्यूज! स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने रखा था इस एक्टर का नाम