Breaking
Mon. Oct 27th, 2025

दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा पर एसिड अटैक, आरोपी तीनों युवक फरार, पुलिस ने की जांच तेज़

दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा पर एसिड अटैक, आरोपी तीनों युवक फरार, पुलिस ने की जांच तेज़
खबर शेयर करें..

दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा पर एसिड अटैक, आरोपी तीनों युवक फरार

क्राइम खबर डेस्क खबर 24×7 दिल्ली // नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के लक्ष्मीबाई कॉलेज के पास रविवार सुबह एक सनसनीखेज़ घटना में दिल्ली विश्वविद्यालय की 20 वर्षीय छात्रा पर तीन युवकों ने एसिड से हमला कर दिया। घटना सुबह करीब 10 बजे की बताई जा रही है, जब छात्रा कॉलेज की ओर जा रही थी।

 

पुलिस के मुताबिक, मुकुंदपुर निवासी छात्रा (20 वर्ष) सेकंड ईयर की नॉन-कॉलेज स्टूडेंट है। जैसे ही वह कॉलेज की दिशा में बढ़ रही थी, तभी उसी इलाके में रहने वाला जितेंद्र, अपने दो साथियों ईशान और अरमान के साथ मोटरसाइकिल पर वहां पहुंचा। आरोप है कि ईशान ने मोटरसाइकिल पर बैठी हालत में अरमान को एक बोतल थमाई, जिसके बाद अरमान ने छात्रा पर तेज़ाब फेंक दिया।दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा पर एसिड अटैक, आरोपी तीनों युवक फरार, पुलिस ने की जांच तेज़

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

 

पीड़िता ने बताया कि जितेंद्र पहले भी उसका पीछा करता था और करीब एक महीने पहले दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। हमले के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।

 

स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए झुलसी हुई छात्रा को पास के अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है। अस्पताल सूत्रों के मुताबिक, छात्रा ने अपने चेहरे को बचा लिया, लेकिन उसके हाथों में जलने के निशान हैं।

 

पुलिस की क्राइम टीम और FSL टीम ने मौके का निरीक्षण किया है। पीड़िता के बयान और चोटों की प्रकृति के आधार पर BNS की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

दिल्ली पुलिस के अधिकारी ने बताया-

> “हमने पीड़िता के बयान के आधार पर आरोपियों की पहचान कर ली है और उनकी तलाश के लिए कई टीमों को लगाया गया है। जल्द ही सभी को गिरफ़्तार कर लिया जाएगा।”

वहीं पीड़िता ने कहा –

> “मुझे न्याय चाहिए, और जिन्होंने मेरे साथ यह किया है, उन्हें तुरंत गिरफ्तार किया जाए।”

यह घटना एक बार फिर राजधानी में महिलाओं की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करती है।

Acid attack on Delhi University student, three accused absconding : source :




खबर शेयर करें..

Related Post

Leave a Reply

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!