व्यापर खबर डेस्क खबर 24×7 बेंगलुरु // भारत में आईफोन (iPhone) बनाने की सबसे बड़ी फैक्ट्री कर्नाटक के बेंगलुरु (Bengaluru) में लग रहा है। केंद्रीय टेलीकॉम और इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने मंगलवार 15 नवंबर को एक कार्यक्राम में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भारत में आईफोन की मैन्युफैक्चरिंग के लिए एपल (Apple) बेंगलुरु में होसुर के पास अपनी सबसे बड़ी फैक्ट्री (iPhone Factory) लगा रही है।
इस फैक्ट्री में करीब 60,000 लोग काम करेंगे। वैष्णव ने आदिवासी गौरव दिवस समारोह को संबोधित करते हुए यह बताया कि इस फैक्ट्री में रांची और हजारीबाग के आसपास रहने वाली 6,000 भी काम करेंगी, जिन्हें आईफोन बनाने की ट्रेनिंग दी गई है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा, “अब एपल का iPhone भारत में बनने लगा है और इसकी देश में सबसे बड़ी फैक्ट्री बेंगलुरु के पास होसुर में लग रही है। एक कारखाने में 60,000 लोग काम करेंगे। खुशी की बात ये है कि आदिवासी समुदाय की हमारी बहनें भी भारत में iPhone का निर्माण करेंगी।”
उन्होंने कहा, “इन 60,000 कर्मचारियों में से पहले 6,000 कर्मचारी रांची और हजारीबाग के आसपास के स्थानों की हमारी आदिवासी बहनें हैं। आदिवासी बहनों को Apple iPhone बनाने का ट्रेनिंग दिया जा चुका है।”