Breaking
Sun. Dec 8th, 2024

हिंदू एकता यात्रा में बोले बाबा बागेश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री.. “जो होना है जल्दी हो जाए”

हिंदू एकता यात्रा में बोले बाबा बागेश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री.. "जो होना है जल्दी हो जाए"
देश में एक करोड़ 'कट्टर हिंदू' बनाना हमारा लक्ष्य
खबर शेयर करें..

हिंदू एकता यात्रा में बोले बाबा बागेश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री.. “जो होना है जल्दी हो जाए”

झांसी @खबर24×7 //  धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री हिंदू एकता यात्रा पर निकले हुए हैं जहां उत्तर प्रदेश के झांसी में बाबा बागेश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने धर्म विशेष के लोगों को निशाने पर लेटे हुए कहा कि एक संप्रदाय के लोग धर्म विरोधी हैं। वे देश-दुनिया में इस प्रकार का काम कर रहे हैं। ये लोग दुनिया के लिए खतरा बन चुके हैं। ऐसे लोगों से हमें बचकर रहने की जरूरत है। हमें मिलकर चलना होगा। उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश लगातार जारी रहेगी। Baba Bageshwar Dhirendra Krishna Shastri

विज्ञापन..

कुछ लोग धर्म विरोधी हैं.. देश को बचाने के लिए हिंदुओं को आगे आना होगा

उन्होंने कहा की कुछ लोग धर्म विरोधी हैं। ऐसे लोगों को भी धर्म के रास्ते पर लाने का प्रयास कर रहे हैं। देश को बचाने के लिए हिंदुओं को आगे आना होगा।आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अपनी यात्रा के दौरान कहा कि हम हिंदुओं के बीच राष्ट्र को बचाने की भावना विकसित करने निकले हैं। उन्होंने कहा कि एक करोड़ कट्टर हिंदू बना लेंगे तो हजार वर्ष तक सनातन धर्म को कोई उंगली नहीं दिखा सकता हैं। इतनी सी बात हिंदू समझ जाए तो बढ़िया है। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं होता है तो तुम्हारी बहन-बेटी को लव जिहाद से कोई नहीं बचा सकता है। बागेश्वर बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा है कि गजवा-ए-हिंद या भगवा-ए-हिंद जो होना है, जल्दी हो जाए। Baba Bageshwar Dhirendra Krishna Shastri

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

“कट्टर हिंदू” बनाना हमारा लक्ष्य 

 धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बाबा बागेश्वर ने कहा कि एकता यात्रा के रूप मे आर- पार के मूड में निकले हैं। बाबा धीरेंद्र कृष्ण हिंदुओं के बीच जाति प्रथा को खत्म करने की अपील करते हुए कहा कि देश में एक करोड़ ‘कट्टर हिंदू‘ बनाना हमारा लक्ष्य है। अगर ऐसा हो गया तो हजार सालों तक कोई सनातन की ओर अंगुली नहीं उठा सकता। इतनी सी बात है समझ जाएं तो ठीक है, वरना लव जिहाद का शिकार होना होगा। आप चाहे अधिकारी हों, नेता हों, अभिनेता हों, खास हों या आम, सबके लिए खतरा है। लव जिहाद, लैंड जिहाद से तुम अपनी पीढ़ी को बचा नहीं सकते।हिंदू एकता यात्रा में बोले बाबा बागेश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री.. "जो होना है जल्दी हो जाए"

 नारी, नारायणी बन जाएगी हिंदुओं को मंजिल तब प्राप्त होगी

बाबा बागेश्वर ने कहा कि हिंदुओं को मंजिल तब प्राप्त होगी जब नारी, नारायणी बन जाएगी। हिंदुओं को मंजिल तब प्राप्त होगी जब मंदिरों को तोड़कर बनाई मस्जिद को पुरानी स्थिति में लाया जाएगा। हिंदुओं को मंजिल उस समय प्राप्त होगी, जब गीता और रामायण का पाठ बच्चे से लेकर वृद्ध तक करेंगे। जब राम पर अंगुली उठाने वाले की अंगुली ऐसे लोगों के मुंह में कर दी जाएगी।बाबा बागेश्वर ने कहा कि हिंओं को मंजिल तब मिलेगी कहीं से भी बहन बेटी गुजर जाएं तो धर्म विरोधी, लव जिहाद वाले टेढ़ी निगाह से न देखें। हिंदुओं को मंजिल तब मिलेगी जब हिंदू हिन्दुस्तान में हिंदू राष्ट्र का झंडा फहरा देंगे। Baba Bageshwar Dhirendra Krishna Shastri

‘जो होना है जल्दी हो’ गजवा-ए-हिंद हो जाए या भगवा-ए-हिंद हो जाए, कोई निर्णय तो हो

बाबा बागेश्वर ने हिंदुओं के एकजुट होने की अपील करते हुए कहा कि कुछ लोगों को परेशानी होती है। हम चाहते हैं कि जो होना है जल्दी हो जाए। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि हिंदू जग जाएं तो बढ़िया है, न जगे तो और बढ़िया हैं। भारत जल्दी से इस्लामिक राष्ट्र बन जाए। इस बार हम आर- पार के मूड में निकले हैं। गजवा-ए-हिंद हो जाए या भगवा-ए-हिंद हो जाए, कोई निर्णय तो हो। उन्होंने कहा कि कौन हिंदू-मुसलमान करता रहे? यह होना चाहिए, वह होना चाहिए, करता रहे। बस जो होना है जल्दी हो जाए। Baba Bageshwar Dhirendra Krishna Shastri

साभार .




खबर शेयर करें..

Related Post

Leave a Reply

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
PAN 2.0: इनकम टैक्स की साइट से करें Online Apply.. कंफर्म ट्रेन टिकट पाने इन जगहों से टिकट बुक मिलेंगे कई ऑफर्स भी Cyber Crime: बढ़ते साइबर क्राइम..जारी किए ये निर्देश WhatsApp में जुड़ा नया फीचर QR कोड स्कैन करते ही चैनल जॉइन श्रीमद्भागवत कथा से जुड़ी कुछ और बातें