Breaking
Tue. Apr 8th, 2025
तेजी से बढ़ रही BSNL..केंद्रीय मंत्री ने किया ये ऐलान
खबर शेयर करें..

पिछले कुछ महीनों से सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL लोगों के बीच में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है. सभी प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों द्वारा रिचार्ज प्लान की कीमतें बढ़ाने के बाद बहुत से लोगों ने अपने नंबर को BSNL में पोर्ट करा लिया था. इसका सबसे बड़ा कारण BSNL के सस्ते रिचार्ज प्लान हैं. हालांकि, BSNL में नंबर पोर्ट कराने के बाद कुछ लोगों को नेटवर्क प्रॉब्लम का सामना करना पड़ रहा है. इसी को देखते हुए BSNL जल्द अपने यूजर की इस समस्या को गल करने वाला है.

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भारत में टेलीकॉम डेवलपमेंट के बारे में बताते हुए कहा कि भारत सरकार इंडिया पोस्ट के रिवाइवल के लिए कई कदम उठा रही है, जिसमें लॉजिस्टिक्स, ई-कॉमर्स, पार्सल और मेल सेवाओं के अलावा बीमा और नागरिक-केन्द्रित सेवाएं जैसे पासपोर्ट डिलीवरी शामिल हैं।

study point kgh

केंद्रीय मंत्री ने BSNL को लेकर किया ये ऐलान

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया कि BSNL अपने यूजर्स को बेहतर सर्विस देने के लिए रिकवरी के लिए तैयार है. उन्होंने बताया कि BSNL की वित्तीय स्थिति सुधर रही है. आगे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि “BSNL अगले साल के मध्य में 5जी लॉन्च कर सकती है. कंपनी एक स्थायी संचालन की ओर बढ़ रही है. BSNL कायाकल्प की राह पर है. भारत जैसे देश में यह बेहद महत्वपूर्ण है कि हमारे पास 3-4 मोबाइल ऑपरेटर हों.”तेजी से बढ़ रही BSNL..केंद्रीय मंत्री ने किया ये ऐलान

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

BSNL के रेवेन्यू की स्थिति

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि “BSNL अपने पैरों पर खड़ा हो रहा है. कंपनी ने पिछले 3-4 सालों में अपने रेवेन्यू में 12% की वृद्धि देखी है जो 21 हजार करोड़ रुपये है. इसी अवधि में खर्च में 2% की कमी आई है. 2021 से BSNL का EBITDA भी सकारात्मक हो गया है. 2021 में इसका परिचालन लाभ 1100 करोड़ रुपये था जो अब दोगुना से अधिक होकर 2300 करोड़ रुपये हो गया है.”

BSNL के 5G योजना का भविष्य

केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि BSNL अगले साल मई या जून तक 1 लाख टावर स्थापित करने की योजना बना रही है, जिनमें से कुछ टावर 5G तकनीक पर स्विच किए जाएंगे। BSNL ने 4G कोर विकसित किया है और C-DOT और TCS जैसे भारतीय कंपनियों के साथ मिलकर अपने नेटवर्क का निर्माण किया है। सिंधिया ने यह भी कहा कि भारत अब केवल पाँचवां देश है जिसके पास अपना 4G हार्डवेयर और स्टैक है।

स्पैम और धोखाधड़ी पर नियंत्रण

सिंधिया ने यह भी कहा कि टेलीकॉम कंपनियों से नेटवर्क पर स्पैम और धोखाधड़ी की गतिविधियों को नियंत्रित करने के लिए कदम उठाने को कहा गया है और सरकार भी इस पर सतर्क है।

BSNL is growing rapidly… Union Minister made this announcement




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
WhatsApp पर किये ये गलतियां तो अकाउंट हो सकता है हैक women’s day 2025: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च ही क्यों? WhatsApp ने भारत मे शुरू किए 5 नए फीचर्स.. गोल्ड ज्वेलरी और कांजीवरम साड़ी में दुल्हन बनीं बॉडीबिल्डर, जानें कौन हैं ये हसीना BSNL क्यों बन रहा है लोगों की पहली पसंद?