टेक-आफ के बाद ही क्रैश हुए प्लेन, इसमें सवार थे पूर्व CM, यात्रियों की लिस्ट आई सामने
नेशनल खबर डेस्क खबर 24×7 अहमदाबाद। Air India Plane Crash: अहमदाबाद (Ahmedabad) के मेघानीनगर आईजी परिसर में एअर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर प्लेन क्रैश हो गया है।
प्लेन में 242 यात्री सवार थे
बताया जा रहा है कि विमान ने जैसे ही अहमदाबाद एयरपोर्ट से टेक-ऑफ किया, कुछ ही देर बाद वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। प्लेन में 242 यात्री सवार थे। इसमें गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी समेत 242 पैसेंजर सवार थे। यात्रियों में 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और एक कनाडाई नागरिक था।
एयर इंडिया की फ्लाइट नंबर AI-171 ने दोपहर 1.38 बजे उड़ान भरी थी। दोपहर 1.40 बजे यह क्रैश हो गई। जानकारी के मुताबिक विमान एयरपोर्ट की दीवार और एयर कस्टम कार्गो ऑफिस के पास क्रैश हुआ। विमान के गिरते ही पूरे इलाके में धुएं का गुबार दिखाई दिया। पीएम मोदी ने हादसे के बाद अमित शाह से फोन पर बात की और जानकारी ली।
