Breaking
Mon. Oct 20th, 2025

Delhi Metro Train: ब्लू लाइन पर चोर काट ले गए केबल..इस रूट पर बढ़ी यात्रियों की मुश्किलें

ब्लू लाइन पर चोर काट ले गए केबल..इस रूट पर बढ़ी यात्रियों की मुश्किलें
खबर शेयर करें..

Delhi Metro Train : ब्लू लाइन पर चोर काट ले गए केबल..इस रूट पर बढ़ी यात्रियों की मुश्किलें

दिल्ली में ब्लू लाइन मेट्रो पर केबल की चोरी का मामला सामने आया है। कीर्तिनगर-मोतीनगर के बीच घटना हुई है। इसकी वजह से मेट्रो के परिचालन पर असर देखने को मिल रहा है। इस घटना के चलते ब्लू लाइन पर मेट्रो धीमी गति से चलेगी। इसे लेकर डीएमआरसी ने बयान जारी किया है।

डीएमआरसी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसकी जानकारी दी है। डीएमआरसी ने कहा कि मोती नगर और कीर्ति नगर के बीच केबल चोरी होने के कारण ब्लू लाइन पर सेवाओं में देरी हो रही है। असुविधा के लिए खेद है।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

डीएमआरसी ने एक्स पर लिखा, ‘मोती नगर और कीर्ति नगर के बीच ब्लू लाइन पर केबल चोरी की समस्या रात में परिचालन समय समाप्त होने के बाद ही ठीक हो सकेगी। चूंकि दिन के दौरान प्रभावित खंड पर ट्रेनें प्रतिबंधित गति से चलेंगी, इसलिए सेवाओं में कुछ देरी होगी। यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपनी यात्रा की योजना इसके मुताबिक ही बनाएं क्योंकि यात्रा में कुछ अतिरिक्त समय लगेगा।’

बता दें कि ब्लू लाइन सबसे बिजी मानी जाने वाली लाइन है। इसे दिल्ली मेट्रो का सबसे बिजी रूट भी कहा जाता है। धीमी रफ्तार से मेट्रो चलने की वजह से लोगों को लंबा इंतजार करना पड़ेगा।ब्लू लाइन पर चोर काट ले गए केबल..इस रूट पर बढ़ी यात्रियों की मुश्किलें

Blue Line Update

Blue Line Update

Thieves cut the cables on the Blue Line… Passengers’ problems increased on this route .




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!