छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया // के सी जी में भाजपा से टिकट फाइनल होने के बाद से चुनावी हलचल तेज हो गई है। गंडई ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रमेश साहू को विधायक के दावेदार के लिए मरदकथेरा निवासी शत्रुहन मन्नू चंदेल ने अपनी दावेदारी सोमवार 21 अगस्त को पेश की है।
शिक्षा में बी काम तक पढ़ाई की है, अन्य पिछड़ा वर्ग लोधी से बिलांग करते है खैरागढ़ विधानसभा में सबसे ज्यादा लोधी बाहुल्य मतदाता है, वे युवा कांग्रेस की ब्लॉक सचिव ब्लॉक कांग्रेस कमेटी छुईखदान के महामंत्री जनपद सदस्य साथ ही सरपंच उपसरपंच और छात्र संघ चुनाव के प्रचार सचिव की भी जिम्मेदारी का निर्वहन कर चुके हैं।
वर्तमान में वह कालेगोंदी पंचायत में उपसरपंच है साथ ही कृषि उपज मंडी समिति गंडई में सदस्य है वह कृषि कार्य में सक्षम है अब तक चार लोगों ने अपना बायोडाटा के साथ आवेदन जमा किए हैं। और चौथा में शत्रुहन मन्नू चंदेल ने विधिवत ब्लॉक कांग्रेस के पास अपना बायोडाटा जमा किए है।